Commuters brave rain on a road in Panchkula on Saturday. TRIBUNE PHOTO: NITIN MITTAL

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार राज्य के कई इलाकों में साइक्लोनिक सरकुलेशन और उसके डीप डिप्रेशन में बदलने के कारण मंगलवार देर रात को बारिश हुई. बारिश ने एक बार फिर से राज्य में ठंड के मिजाज़ में तीखापन ला दिया है. मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. इस बीच राज्य में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकतम तापमान की बात करें तो यह आज 19 डिग्री सेलसियस के आस-पास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार हजारीबाग, चतरा, लातेहार, गढ़वा, गिरीडीह आदि इलाकों के बारिश से प्रभावित रहने की उम्मीद है.बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में औसतन 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. झारखंड की राजधानी रांची में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही. तेज़ हवाओं के कारण भी रांची के अधिकतम तापमान में कमी देखी गई.

: Weather Update: न्यू ईयर पर सताएगी सर्दी, दिल्ली में हो सकती है बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मंगलवार से शुरु हई बारिश का यह दौर आज और कल भी ऐसे ही बने रहने की संभावना है. इस बीच वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में राज्य में 30 दिसंबर को भारी कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान दृश्यता में भारी कमी देखने को मिलेगी. साल के अंतिम दिन यानि कि 31 दिसंबर से राज्य में बादल छटने के आसार हैं. 31 दिसंबर से आसमान साफ हो सकता है.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें