अंग्रेज़ों के टेबल मैनर्स दुनियाभर में मशहूर हैं. उठना-बैठना, कांटे-चम्मच का प्रयोग और भी बहुत कुछ. ये तौर-तरीके उन्होंने अपनी राजशाही से सीखे हैं, लेकिन वहां की महारानी के टेबल एटिकेट्स जान कर आप दंग रह जाएंगे.

1. इंग्लैंड की महारानी को खाने की बर्बादी पसंद नहीं है. रोयल किचन के कर्मचारियों को ये आदेश मिला हुआ है कि वो बचे हुए खाने को फेंकने के बजाए दोबारा से इस्तेमाल करें.

2. खाने के बाद सांस में बदबू न आए इसलिए रोयल किचन में लहसून के इस्तेमाल की मनाही है.

3. प्रिंस चार्ल्स अधिकतर अपने बगीचे की जैविक सब्ज़ियां ही खाते हैं.

4. शाही परिवार के सदस्यों को Shellfish खाने की अनुमती नहीं है, क्योंकि ऐसा मानना है कि उसे खाने से लोग आसानी से बीमार पड़ जाते हैं, हालांकि नए ज़माने के शाही सदस्य इस नियम को कभी-कभी तोड़ देते हैं.

5. प्रिंस चार्ल्स अपने खाने को किसी के साथ साझा नहीं करते. उनका खाना बिलकुल अलग पकता है.

6. महारानी एलिज़ाबेथ अपने मुख्य आहार के साथ खूब सारा सलाद और सब्ज़ी भी खाती हैं.

7. महारानी एलिज़ाबेथ को चॉकलेट बिस्कुट बहुत पसंद हैं. जब वो कहीं दौरे पर जाती हैं, तब वो अपने साथ चॉकलेट बिस्कुट घर से लेकर जाती हैं.

8. कैथरीन, Duchess Of Cambridge अपने पति विलियम और अपने बच्चों के लिए ख़ुद ही खाना बनाना पसंद करती हैं.

9. बकिंघम पैलेस में पास्ता सिर्फ़ ख़ास मौके पर परोसा जाता है.

10. शाही परिवार के सदस्य डाइनिंग टेबल पर स्टाफ़ से Cutlery के माध्यम से बात करते हैं. जैसे- छुरी और कांटे की सांकेतिक भाषा.

11. जब महारानी खाना खा चुकी होती हैं, तब सबको चम्मच छोड़ना होता है.

12. अगर महरानी ने अपना पर्स टेबल पर रख दिया तो इसका मतलब है कि शाही परिवार के सदस्यों को पांच मिनट के भीतर खाना निपटा लेना है.

13. महारानी डिनर की शुरुआत हमेशा अपने दायें बैठे व्यक्ति से करती हैं. जब खाना परोसने का दूसरा दौर चलता है, तब वो अपने बायें तरफ बैठे व्यक्ति से बात करती हैं.

14. चाय के कप को पकड़ने का भी एक तरीका तय है.चुटकी से कप की डंडी को पकड़ना होता है और बीच वाली उंगली से कप को सहारा देना है.

15. खाना खाते वक्त शाही परिवार के सदस्य बायें हाथ में छुरी और दायें हाथ से कांटे को पकड़ते हैं.

16. खाने के लिए शाही परिवार के सदस्यों को फ़ॉर्मल कपड़े पहनना अनिवार्य है. 

17. चॉकलेट के अलावा आम भी महारानी एलिज़ाबेथ को बेहद पसंद हैं.

समझे कुछ, इतना भी आसान नहीं है रॉयल फ़ैमिली का मेंबर बनना. बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं जनाब.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here