अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बुधवार को दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा। बरात के नहीं आने पर कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। दुल्हन के पिता की तहरीर पर दूल्हे के पिता को कोतवाली लाया गया।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार के बाद लिया फैसला
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गांव निवासी युवती की शादी आगरा के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत संतोष नगर, शशि नगर निवासी रोहित शर्मा के साथ तय हुई थी। 15 दिसंबर को बरात आनी थी। शादी के लिए फिरोजाबाद रोड स्थित मैरिज होम बुक किया गया था। आरोप है कि शादी से पूर्व दूल्हे के पिता ने दहेज की लंबी-चौड़ी लिस्ट बनाकर कन्या के पिता के मोबाइल पर भेज दी। इसे देखकर कन्या के पिता के होश उड़ गए। इस पर दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता से बात की तो उन्होंने पूरा सामान न मिलने पर बरात न लाने की धमकी दी। बिचौलिए के माध्यम से हुई वार्ता के बाद भी बुधवार शाम तक बात नहीं बनी तो कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया। दहेज के लिए बरात न आने की जानकारी पर मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया।

थाना में हुआ समझौता
इस पर दुल्हन का पिता थाने पहुंच गया और तहरीर दी। पुलिस दूल्हे के पिता को थाने ले आई। थाने में पंचायत होती रही, देर रात समझौता हो गया। दोनों पक्ष द्वारा सामान वापस कराया जाएगा। कन्या के परिजन बेटी के लिए दूसरे वर की तलाश करने में जुट गए। थाना प्रभारी टूंडला, राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष में समझौता हो गया है। दहेज लोभियों के खिलाफ उठाए दुल्हन के कदम की हर कोई सराहना कर रहा है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें