आगे बढ़ता वक़्त अपने पीछे इतिहास छोड़ता चलता है. उन चीज़ों का इतिहास, जिन्हें कभी हज़ारों साल पहले के लोग इस्तेमाल किया करते थे. या वो चीज़ें जिनकी वजह से इतिहास बन गया. इनमें बहुत सी ऐतिहासिक चीज़ें भविष्य को अपने वजूद की गवाही देने के लिए सदियों से ज़मीन के नीचे दबी रहीं. वहीं, कई ऐसी भी थीं, जिन्हें भविष्य की पीढ़ियों को इतिहास बताने के लिए संरक्षित कर लिया गया.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही चीज़ों की तस्वीरें लेकर आए हैं. इन्हें देखने के बाद यक़ीनन आपकी दिलचस्पी ऐतिहासिक चीज़ों में और भी बढ़ जाएगी. 

1. एक 1200 साल पुरानी वाइकिंग युग की अंगूठी, जिस पर ‘अल्लाह के लिए’ वाक्य खुदा था. ये अंगूठी आधुनिक स्टॉकहोम के 25 किमी पश्चिम में बिरका में दफ़्न एक महिला की कब्र से मिली थी.

2. 2300 साल पुराना सीथियन महिला का जूता.

3. 1609 में गैलीलियो द्वारा बनाए गए चंद्रमा के पहले चित्र.

4. ऑस्ट्रिया के सम्राट मैक्सिमिलियन द्वितीय का हरक्यूलिस आर्मर – 1555 

5. एक बाइबिल के भीतर छिपी बंदूक – (1619-1694) 

6 . ईरान के छोटे से गांव में 1,000 वर्ष पुरानी पवन चक्कियां, जिनसे आटे के लिए अनाज पीसा जाता था.

7 . साल 1830 के बने मोज़े.

8. 2,000 साल पहले पोम्पई में एक रोमन कवि के घर पर बना ‘कुत्ते से सावधान’ का चिन्ह.

9. सबसे पुरानी सुरक्षित Levis जींस – 1879

10. यूरोप में सबसे पुराना सिंहासन कक्ष – 15वीं शताब्दी ईसा पूर्व

11. हिटलर का टेलीफोन

12. जिस रात अब्राहम लिंकन को गोली मारी गई थी, उस वक़्त उन्होंने यही टोपी पहनी थी

13. चांद बावड़ी भारत की सबसे बड़ी और गहरी बावड़ी है. इसमें 13 मंजिलों पर 3500 संकरी सीढ़ियां हैं और जमीन में 30 मीटर तक फैली हुई हैं. बावड़ी का सबसे पुराना हिस्सा 8वीं सदी का है, जबकि बाकी का हिस्सा 18वीं शताब्दी में बनाया गया था.

14. अल्जीरिया के खेंचेला में 2,000 वर्षों के बाद भी इस रोमन स्नानागार का इस्तेमाल होता है.

15. वो गोली जिसने 1865 में राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की जान ली थी.

इन ऐतिहासिक चीज़ों में सबसे दिलचस्प चीज़ आपको कौन सी लगी. हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें