गुजरात के सूरत शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक आया 8 महीने के बच्चे को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रही है | आजकल माता- पिता के के लिए अपने बच्चो की सुरक्षा की सबसे बड़ी चिंता होती है | घर में बड़े बुजुर्ग न हो तो हमें केयर टेकर पर विश्वाश मज़बूरी में  करना पड़ता है | ऐसा ही मामला सूरत से आया है यहाँ भी कामकाजी कपल अपने 8 महीने के जुड़वाँ बच्चो को आया के भरोसे छोड़ जाया करते थे | लेकिन जिस महिला के भरोसे उन्होंने अपने बच्चे सोपे थे वही उनकी पिटाई करती थी | अब इतने छोटे बच्चे कुछ बोल तो नहीं पाते लेकिन शुक्रवार को उनमे से एक बच्चा बहुत रो रहा था तो माता पिता ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो यहाँ डॉक्टर्स ने ब्रेन हेमरेज की पुस्टि की है बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वह अभी जीवन और मौत के बिच झूल रहा है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

आया की हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी पुलिस ने ये जानकारी में ये बताया है कि उन्होंने महिला को हिरासत में ले लिया है | महिला की पहचान कोमल टंडेलकर के रूप में हुई है पत्रकारों से बात हुए, एसपी जेडआर ने देसाई ने कहा की सीसीटीवी फुटेज में महिला लगभग डेढ़ मिनट तक बच्चे को गोद में पीटते हुए और कान ऐंठते हुए नजर आ रही है और बाद में वे महिला बार बार बच्चे को बिस्तर पर पटकती हुई नजर आ रही है | ये मामला हत्या का प्रयास लग रहा है |

पडोसी सुनते थे हर रोज बच्चो की जोर जोर से रोने की आवाज  

एसपी ने बताया की दंपत्ति ने अपने जुड़वाँ बच्चो के लिए आया को पिछले साल सितम्बर में काम पर रखा था | पड़ोसियों ने बताया की उनके घर से बच्चो  की आवाज जायदा आती है तो बच्चो के पिता ने अपनी तस्सली के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया | फुटेज जांचने पर क्रूरता आयी सामने |

एसीपी देसाई ने बताया की कल जब पटेल अपने ऑफिस में थे तो उनकी पत्नी का उनके पास फ़ोन आया की बच्चा बहुत रो रहा है और बार बार बेहोश हो रहा है | बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया | इसके बाद जब परिवार वालो ने सीसीटीवी की जांच शुरू की तो सीसीटीवी  में देखा की आया बच्चो को मार रही है तःथा वे बच्चो के कान ऐंठ रही है| और बाद में उसे बिस्तर पर फेकते हुए देखा गया |

इसके बाद बच्चो के पिता ने पुलिस को संपर्क किया और शिकायत दर्ज की उन्होंने कहा की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार और शिकायत के आधार पर यह स्पष्ट है की महिला जानती थी की वो क्या कर रही है | पूछताछ के दौरान महसूस हुआ की उसे अपने किये पर बिलकुल भी शर्मिंदी महसूस नहीं हो रही है|

महिला के खिलाफ आईपीसी धारा 307 (हत्या का प्रयास ) आईपीसी धारा 323 (जानभूझकर चोट पहुंचाना ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है | महिला को हिरासत  में ले लिया गया है | उसकी कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जायेगा |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें