मुरैना में दुष्कर्म, हत्या जैसी वारदाते लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिले में रिश्तों को तार तार करते हुए देवर ने भाभी से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार ब्लैकमेल किया।
आखिरकार पीड़िता ने अपने मामा से मामले की शिकायत की। मामा ने पुलिस में जानकारी दी और पीड़ित के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी होने के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष व उसके पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से मैं तंग आ चुकी थी इसके बाद मैं अपने मां बाप के घर जाने को तैयार थी। इसी दौरान देवर ने मुझे ग्वालियर स्टेशन पर रोका और रोकने के बाद एक होटल में ले गया और कहा कि भाभी बात करनी है और यह भी दिलासा दिया कि भैया अगर आपसे नाराज है तो कोई बात नहीं मैं आपको रखने के लिए तैयार हूं। परंतु बाद में दुष्कर्म करके छोड़ दिया।