तेलियरगंज शिलाखाना की रहने वाली शालिनी की हत्या उसी के बॉयफ्रेंड रवि ठाकुर ने अकेले ही की थी। उसने गुनाह कुबूल करते हुए बताया जा रहा है कि शालिनी उसे धोखा दे रही थी। उसके मोबाइल में दूसरे लड़कों के साथ उसकी फोटो और वीडियो देखकर वो बहुत परेशान हो गया था और दोस्तों से भी उसे उल्टा -पुल्टा बात सुनने के लिये मिलती थी और फिर रवि ठाकुर ने गला दबाकर शालिनी की हत्या कर दी। इतने में ही लाश को भी खुद लेकर बोर में भरा और बाइक पर रखकर कुएं में फेंक आया था पुलिस के मुताबिक पूरे हत्या रवि ने अकेले ही शालिनी की मौत को अंजाम दिया था शालिनी का शव बरामद होने के बाद घर वालों ने उसके बॉयफ्रेंड रवि ठाकुर और ओम प्रकाश को नामजद किया था।फिर पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया था।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Boyfriend strangled Shalini to death
रवि को यहाँ देखकर बहुत गुस्सा आ गया था | फिर रवि ने शालिनी के साथ मारपीट करने लगा। जब शालिनी ने भी विरोध किया तो उसने गला दबाकर मार दिया इसके बाद शालिनी को बोरे में बांधकर बाइक से अकेले ही पोलो ग्राउंड स्थित कुएं में फेंक आया था इसके बाद वह रोज अखबार चेक करता था कि कहीं शालिनी की खवर पुलिस को यो नहीं मिली है जिस दिन पुलिस को शालिनी का शव मिला तो वह उसी दिन उसने भागने के लिये सोचा था लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही रवि को पकड़ लिया था बिहार के जहानाबाद का रहने वाले रवि का भाई रेलवे में कार्यरत था उसे रेलवे कालोनी में मकान एलाट हुआ है। वहीं रवि रहता था। रवि फुटबाल का होनहार खिलाड़ी है। लेकिन जिस तरह उसने हत्या को अंजाम दिया और फिर पोलिस ने शालिनी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें