सिनेमा प्रेमी, सिनेमा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिये के आप उत्साहित रहते हैं. फ़िल्म कैसे  बनती  थी , कैसे रिलीज़ होती थी , कैसे एक्टर्स का ऑडिशन लिया जाता था . वैगरह, वगैरह. इसलिये हम भी फ़िल्मी फ़ैंस के लिये हर कुछ नया लेकर हाज़िर होते हैं. इस बार हम फ़िल्मी ऑडिशन लेकर आये हैं. न… न… आज के ऑडिशन नहीं, हम 1951 के दशक की बात कर रहे हैं.

आज हम फ़िल्मी फ़ैंस को दिखायेंगे कि उस दौर में बॉलीवुड ऑडिशन कैसे लिये जाते थे. 1951 के ऑडिशन की ये तस्वीरें James Burke ने क्लिक की थी, जो कि Life magazine में पब्लिश में हुई थीं. तस्वीरों में सिनेमा जगत के महान डायरेक्टर अब्दुल राशिद करदार को युवा लड़कियों का स्क्रीन टेस्ट लेते हुए देख सकते हैं.

1. डायरेक्टर साहब के सामने कॉन्फ़िडेंट से साड़ी बदलती मॉडल

 2 . डायरेक्टर बारीक़ी से ऑडिशन ले रहे हैं

 3 . साड़ी में ऑडिशन देती लड़की

4 . कुछ बात चल रही है

5   . साड़ी में स्क्रीन टेस्ट देने के बाद मॉडल वेस्टर्न कपड़ों में ऑडिशन दे रही है

6. बॉलीवुड में आने के लिये हिम्मत और कॉन्फ़िडेंस भी होना चाहिये

7. रोल पाना आसान नहीं होता था

8. सवाल जवाब चल रहे हैं

9. दोनों में से कौन रोल के लिये बेस्ट है?

10. डायरेक्ट के हर पैरामीटर पर ख़रा उतरना पड़ता था

11. ऑडिशन का लेवल समझ आ रहा है?

12. और माहौल थोड़ा खुशमिजाज़ लग रहा है

13. देसी लुक की बारी

14. अब मॉर्डन लुक में ऑडिशन होगा

15. एक रोल पाने के लिये कई पड़ाव पार करने पड़ते हैं

16. डायरेक्टर साहब लुक के बारे में कुछ सोच रहे हैं!

17. ये भी देखिये

18. एक-एक चीज़ नोटिस की जाती थी

 

 

 19  एक नजर इधर भी

20. स्विम सूट में ऑ़डिशन हो रहा है

तस्वीरें देख कर आपको समझ आ गया होगा कि बॉलीवुड में एंट्री लेना अभिनेत्रियों के लिये कभी आसान नहीं रहा है. तस्वीरों के प्रति अपनी राय कमेंट में रख सकते हैं.

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here