क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना हैं. नवाब पटौदी- शर्मीला टैगोर से लेकर विराट कोहली- अनुष्का शर्मा तक ऐसे कई उदहारण हैं जब क्रिकेटर एक्ट्रेस के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन आज इस लेख में हम 6 ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जानेगे, जिनका बॉलीवुड अभिनेत्री से नाम से जुड़ा लेकिन शादी होने से पहले दोनों अलग हो गए

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

1) हेमा मालिनी- एस वेंकटराघवन

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के दीवानों की सूची लम्बी हैं. दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र से लेकर संजीव कुमार के आलावा क्रिकेटर एस वेंकटराघवन भी हेमा के प्यार में पागल थे. बताया जाता हैं कि वेंकटराघवन ने हेमा को खुले तौर पर अपने दिल की बात भी की थी लेकिन उन्होंने शादी धर्मेन्द्र से की.

2) नीना गुप्ता- विवियन रिचर्ड्स

क्रिकेट के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता का अफेयर किसी से छुपा नहीं हैं. इस समय ऐसा भी था जब अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था. इसी दौरान नीना प्रेग्नेंट भी हो गई थी और उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया. लेकिन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, जिसके कारण उनकी शादी नहीं हो पाई

3) अमृता सिंह और रवि शास्त्री

अमृता सिंह और रवि शास्त्री के अफेयर के किस्से खूब चर्चाओं में रहे हैं. सैफ के प्यार में पड़ने के पहले अमृता रवि को डेट कर रही थी. दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का भी इजहार किया था लेकिन अमृता की लाइफ में सैफ की एंट्री के बाद सब बदल गया

4) किम शर्मा और युवराज सिंह

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की हैं. हालाँकि हेजल से शादी से पहले युवराज का नाम अभिनेत्री किम शर्मा से जुड़ा था. दोनों के अफेयर काफी सीरियस माना जाता था लेकिन शादी होने से पहले दोनों की राहें अलग हो गई थी.

5) दीपिका पादुकोण और एमएस धोनी

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं हालाँकि जब इंडस्ट्री में नई थी तो उनका नाम भारत के तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी के साथ जुड़ा था. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चला. जिसके बाद धोनी ने साक्षी से शादी कर ली जबकि दीपिका ने रणवीर सिंह को हमसफर बनाया.

6) इमरान खान और रेखा

बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के आलावा रेखा का नाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी जुड़ा. बताया जाता हैं कि रेखा की माँ उनके रिश्ते से काफी खुश थी लेकिन शादी होने से पहले दोनों की राहें अलग हो गई.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें