उत्तराखंड में कांग्रेस का चुनावी अभियान की कमान आज संभाली प्रियंका ने, प्रियंका ने कहा- नेता यहां धर्म, जाति की करते हैं बातें, रोज़गार की क्यों नहीं?
14 फरवरी उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश और गोवा किया इस दौरान में मतदान होने बाले है। 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा तो वही उत्तराखण्ड और गोवा की जनता का अंतिम फैसला EVM में कैद हो जायेगा। बात करे देवभूमि उत्तराखण्ड तो कांग्रेस पाटी काफी मजबूत दिखाई दे रही है वही एक के बाद तीन मुख्यमंत्री बदलने पर पार्टी में व्याप्त होने पर आंतरिक कलह के बाद भाजपा पीछे दिखाई दी उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गाँधी ने अपना स्वाभिमान उत्तराखण्ड प्रतिज्ञा पात्र जारी किया। इस दौरान प्रियंका ने BJP पर निशाना साधा और बोला की नेता धर्म की बाते क्यो करते है रोजगार की क्यो नहीं बुधबार को देहरादून पहुँची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कांग्रेसी नेताओ का जमकर स्वागत किया प्रियका गांधी ने पाटीँ उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र जारी इस दौरान मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता हरिश रावत भी वह मौजूद घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने चारधाम बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमनोत्री को नमन किया और
कहा कि कांग्रेस पाटीँ की सरकार बनने पर प्रदेश वासियो को 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जायेगी साथ ही उत्तराखण्ड पाँच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये भी दिये जाएंगे
घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रियंका गाँधी ने वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित किया प्रियंका गाँधी ने BJP पर अंगुली उठाते कहा कि बी जे पी ने डबल इंजन की सरकार का वादा तो किया आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि BJP सरकार का ही इंजन ठप हो गया है. विपक्षी दल प्रदेश की महिलाओं की बात नहीं करती जबकि उत्तराखंड में हर 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार हो रहा है. सबसे ज्यादा अगर कोई बेरोजगारी का शिकार हो रहा है तो वो है महिलाएं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘विपक्षी दलों के नेता यहां आते हैं और धर्म, जाती, समाज की बाते करते हैं लेकिन रोजगार कि नहीं. क्योंकि इन्हें पता है कि हमने रोजगार तो दिए ही नहीं तो बात क्या करें. भाजपा सरकार में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ जिसके कारण जनता त्रस्त है. देश में गन्ना किसानों का बकाया है. उन सभी किसानों का बकाया दिया जा सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने क्या चुना? प्रधानमंत्री के दो हवाई जहाज़ जिनकी कीमत है 16 हजार करोड़. भाजपा ने देवभूमि में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है और कुछ नहीं.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें