जबलपुर में बीजेपी नेता की पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने सोमवार रात को घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आत्हहत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर मदनमहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
जानकारी के मुताबिक, मदन महल के कालीमठ इलाके के बीजेपी रानी दुर्गावती मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी की पत्नी संगीता सैनी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संगीता का विवाह 12 साल पहले हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों स पति पत्नी में विवाद चल रहा था। मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घरेलू विवाद ही आत्महत्या की वजह सामने आई है। वहीं न तो बीजेपी नेता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही महिला के माइकेवालों ने कोई आरोप लगाया है। फिलहाल आगे की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें