उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का बच्चो के प्रति  कितना प्रेम है  यह हमें समय समय पर देखने को मिलता रहता  है | अब एक बार फिर से उनकी तस्वीर  वायरल हो रही है | जिसमे वो एक नन्हे बच्चे को गोद में लिए अपना प्यार और स्नेह दे रहे है | आगरा के खेरिया एयरपोर्ट इलाके में एक मुस्लिम महिला के बच्चे को मुख्यमंत्री ने गोद में लेकर प्यार के साथ अपना आशीर्वाद दिया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

BJP government is not against Muslims

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा में ट्रांजिट विजिट के लिए दोपहर करीब 1 ;30 बजे खेरिया  एयरपोर्ट पहुँचे थे | इसी दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअर संवाद का वक्त होने पर अर्जुन नगर गेट स्थित एक पदधिकारी के स्कूल में आयोजन से ऑनलाइ जुड़ने के लिए पहुँचे |

इसी कार्यकम में ये पहुंचे तो वह मौजूद छोटे बच्चो के साथ खड़ी एक मुस्लिम महिला को मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के घेरे के अंदर बुलाया | महिला ज़ोया खान  अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर वहा पहुंची मुख्यमंत्री ने उस बच्चा को प्यार से गॉड में लिया और उसे दुलार किया | और उसे आशीर्वाद भी दिया | और उन्होंने ज़ोया खान से भी बात की | बच्चे का ख्याल रखने नसीहत देते  हुए कहा की इसका ध्यान रखना | सीएम में कालोनी के अन्य बच्चो से भी बात की |

सीएम से बात करके बच्चे बेहद खुश दिखाई दे रहे थे | इस दौरान स्कूल के आसपास के मकानों की छतो पर खड़े लोगो ने जय श्री राम और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए | इसके बाद मुख्यमंत्री कार में बैठकर  रवाना हो गए | मुख्यमंत्री से बात करने के बाद ज़ोया खान ने कहा कि मेरे लिए तो या सपना जैसा है  कि मुख्यमंत्री ने मुझे  भीड़ में से बुलाया और बात की | मेरे बच्चे को गोद में खिलाया और आशीर्वाद दिया | ज़ोया खान ने कहा कि मुझे  ये तो पता था कि योगी जी आएंगे लेकिन | उसकी कतई उम्मीद नहीं थी  की उनसे इतने करीब से मिल पायेगे |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें