चुनावो में पंजाब विधानसभा में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है| इसके बाद भी उनका सपना अधूरा रह गया | अपना सपना पूरा न होने पर उन्होंने सीधा आरोप BJP पर लगाया है | दरअसल बात ये है की पंजाब में तो आप जीत गयी लेकिन वो दिल्ली नगर निकायों के चुनावो में जीत के सपने देख रही थी | लेकिन ऐसा नहीं हुआ ये चुनाव टल गए इसका सीधा इल्जाम केजरीवाल ने BJP पर लगाया है की उसने ये चुनाव टलवाये है | इस मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरवाल ने नाराजगी जाहिर करती हुई ट्वीट किया है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है भाजपा भाग गयी | एमसीडी ने चुनाव टाल दिया ,हार मान ली| मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि भाजपा भाग गयी एमसीडी ने चुनाव टाल दिया उन्होंने हार मान ली |  दिल्ली वाले बहुत  गुस्सा है की इनकी इतनी हिम्मत की ये चुनाव न कराये ? अब इनकी जमानत जब्त कराएँगे हमारे सर्वे में अभी 270 में 250 सीटे आ रही थी | पर अब 260 से ज्यादा आएंगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था |

वही इस मामले में दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है की केंद्र सरकार दिल्ली के तीनो निगमों के  एकीकरण की योजना पर काम कर रही है | इसलिए चुनाव कार्यक्रम के एलान में देरी हो रही है | उन्होंने बताया की सभी तेयारिया पूरी कर ली गयी है | केंद्र सरकार की तरफ से कुछ बातें आयी है जिनकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम का एलान नहीं कर रहे है | श्री वास्तव जी ने कहा है की कुछ ऐसे मुद्दे उठाये गए है जिनकी जांच जाना  बाकी है इसलिए हम चुनाव की तारीखों का एलान नहीं कर पा रहे है हमें कुछ और दिन लगेंगे और हमें चुनाव 18 मई से पहले कराने है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें