आज भीम आर्मी छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा नगला बड़ा मिर्जा में
रोहित वेमुला जी की बरसी पर उन्हें याद किया और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
सन् 2016 में आज ही के दिन रोहित वेमुला जी जैसा प्रतिभाशाली नौजवान महज 26 वर्ष की अवस्था में इस अमानवीय तंत्र और शासकीय व्यवस्था का शिकार हो गया था!
लेकिन रोहित हमेशा हमारी सामूहिक स्मृतियों में जीवित रहेंगे. रोहित वेमुला जिंदाबाद!
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Bhim Army Students Union remembers Rohit Vemula ji on his death anniversary
रोहित के आख़िरी खत का एक हिस्सा:
‘मैं तो हमेशा लेखक बनना चाहता था. विज्ञान का लेखक, कार्ल सेगन की तरह और अंततः मैं सिर्फ यह एक पत्र लिख पा रहा हूं. मैंने विज्ञान, तारों और प्रकृति से प्रेम किया, फिर मैंने लोगों को चाहा, यह जाने बगैर कि लोग जाने कब से प्रकृति से दूर हो चुके हैं. हमारी अनुभूतियां नकली हो गई हैं. हमारा प्रेम बनावटी है. हमारे विश्वासों में दुराग्रह है. इस घड़ी मैं आहत नहीं हूं, दुखी भी नहीं, बस अपने आपसे बेखबर हूं!’
उपस्थित रहे
योगेश गौतम गुलाब सिंह फरहान कुरेशी मोनू सिंह राजेश कुमार ललित जाटव अभिषेक कृष्णा बंटी भाई आदि लोग उपस्थित रहे