बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का मंगलवार की रात को करीब 11 बजे


निधन हो गया है मुंबई के एक अस्पताल में उसका निधन हुआ। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा है की संगीतकार बप्पी लहरी का 69 वर्ष की आयु में जुहू के  क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि बप्पी दा पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी.डॉक्टर ने बताया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Bappi Lahiri passed away at the age of 6

की 18 दिन से बप्पी दा आईसीयू में भर्ती थे जब सब पैरामीटर नॉर्मल हो गए तब तब सोमवार को डिस्चार्ज कर दिए गए डॉक्टर ने बताया की बप्पी दा को अन्य कई  बीमारी  थी और मंगलवार को रात 11 बजे उनका निधन हो गया | वहा पिछली साल कोरोना से भी संक्रमित रहे चुके थे तब उन्हें जुहू के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो कुछ दिनों में ही कोरोना से रिकवर हो गए थे बप्पी लहरी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए.थे  उन्हें भारत में डिस्को बीट्स और पॉप म्यूजिक की शुरुआत करने वाला माना जाता था आईएम् ओ डिस्को डांसर  यार बिना चैन कहा रे ,तम्मा -तम्मा जैसे उनके मशहूर गाने थे |

सोने मि मोटी चेन और चश्मा पहनने से पहचाने जाते है | गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए थे जो काफी हिट रहे. इन फिल्मों में ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ शामिल हैं। उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ‘बागी 3′ के लिए ‘बंकस’ था.आखिरी बार स्क्रीन उन्हें सलमान खान के साथ रियलिटी शो bigg boss 15 पर देखा गया जहाँ बप्पी दा अपने पोते को सम्बोधित करने पहुंचे बप्पी दा को osa की परेशानी एक साल से थी इनका इलाज दीपिक नामजोशी का चल रहा है लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बसप्पी लहरी घर आ गए  और फिर दोवारा उनकी तबियत ख़राब हो गई उन्हें गंभीर हालत में फिर अस्पताल ले जाया गया  बप्पी लहरी को कुछ समय से बीमारी के कारण चक्कर लगाने पड़ रहे थे और उनका निधन हो गया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें