नया साल आने वाला है। नए साल में एक जनवरी से कई नियम बदल जाएंगे। जिसका असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ना तय है। एक जनवरी से बैंकों के काम में भी कई बदलाव देखे जाएंगे।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
इसी में कुछ वे दिन भी होंगे जब बैंक बंद रहेंगे और आपका काम नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2022 में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल मिलाकर बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में जनवरी महीने में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकले वर्ना आपको दिक्कत हो सकती है।
रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक जनवरी में वीकेंड की छुट्टियों के अलावा भी बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इनमें कुछ छुट्टियां पूरे देश के लिए हैं तो कुछ छुट्टियां स्थानीय हैं। मजेदार बात यह है कि जनवरी और नए साल की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है। नए साल के पहले दोनों दिन बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं।
जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 जनवरी: पूरे देश में नए साल की छुट्टी
2 जनवरी: रविवार
4 जनवरी: लुसूंग के चलते सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक
8 जनवरी: दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद की जयंती
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (ज्यादातर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
15 जनवरी: उत्तरायण, माघे संक्रांति, संक्रांति पोंगल, तिरुवल्लुर डे (पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
16 जनवरी: रविवार. 18 जनवरी: ताई पूसम (तमिलनाडु)
22 जनवरी: चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
30 जनवरी: रविवार
31 जनवरी: मे-दाम-मे-फी (असम)
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें