बदल गया बैंकों का समय (Bank Timing Changed)

देशभर में बैंकों के खुलने का समय एक बार फिर से बदल गया है और अब बैंक 10:00 बजे इसके बजाए पहले की तरह 9:00 बजे ही खुला करेंगे । इससे ग्राहकों को अधिक समय तक बैंकों की सुविधाएं लेने के लिए मिलेगा और बैंकों के बंद होने के समय की बात करें तो इस समय में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है यानी बैंकों के बंद होने का समय वही रहेगा।

आपको बता दें कि यह नया समय (bank timing changed) देशभर में 18 अप्रैल से लागू होगा। बैंकों के इस नए समय के साथ बैंक अधिक समय तक खुली रहेगी और इससे ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए और अधिक समय मिल सकेगा।

एटीएम से जुड़े फ्रॉड में कमी आएगी

आरबीआई के अनुसार, कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।