हिमाचल-पंजाब सीमा स्थित चक्की पुल से सेना का वाहन करीब 100 फीट गहरी खड्ड में जा गिरा। हादसे का कारण ट्रक की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे में तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही सेना की गाड़ी को नीचे गिरते देखा तो वह तुरंत भागे और गाड़ी में फंसे सैनिकों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से सेना की टीम ने घायल जवानों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैनिकों के मुंह से खून बह रहा था। हादसे में आर्मी गाड़ी का ड्राइवर मोहम्मद नजीम अली खान, को-ड्राइवर विष्णु और विजेंद्र कुमार को चोटें आईं। सभी सैनिक सेना की मीरथल स्थित 164 फील्ड वर्कशॉप में कार्यरत थे। पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि चक्की पुल के पास सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और चक्की पुल से नीचे की तरफ गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ सेना की टीम भी बचाव कार्य के लिए पहुंची।
पुलिस और सेना जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैनिकों के मुंह से खून बह रहा था। हादसे में आर्मी गाड़ी का ड्राइवर मोहम्मद नजीम अली खान, को-ड्राइवर विष्णु और विजेंद्र कुमार को चोटें आईं। सभी सैनिक सेना की मीरथल स्थित 164 फील्ड वर्कशॉप में कार्यरत थे। पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि चक्की पुल के पास सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और चक्की पुल से नीचे की तरफ गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ सेना की टीम भी बचाव कार्य के लिए पहुंची।
पुलिस और सेना जांच में जुटी
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

हादसे के बाद खड्ड से बाहर निकाले सैनिकों को स्थानीय लोगों ने पानी पिलाया। उन्होंने इसकी सूचना पठानकोट आर्मी स्टेशन को दी। आर्मी स्टेशन से सेना के जवान एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों घायल सैनिकों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर अपने साथ ले गए। सेना के जवान रिकवरी वाहन से नदी में गिरी गाड़ी को बाहर निकालने में जुटे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने पुल के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी कि तभी पीछे से आ रही एक सेना की गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़कर करीब सौ फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। उनका कहना है कि शायद गाड़ी के ब्रेक फेल हुए थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बहरहाल घटना के कारणों की जांच के लिए सेना के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें