‘अंबानी’

ये शब्द ख़ुद में इतना वज़नदार है कि इसके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. देश-दुनिया का हर आम आदमी अंबानी जैसी ज़िंदगी जीने का ख़्वाब देखता है, जो बस ख़्वाब बन कर रह जाता है. अपनी अमीरियत के लिए जितने चर्चित मुकेश अंबानी हैं, उतनी ही चर्चा उनके आलीशान महल एंटीलिया की भी होती है.

दक्षिण मुंबई में 400,000 वर्ग फ़ुट जगह पर बना एंटीलिया इतना ख़ूबसूरत और शानदार है कि देखने वाले की निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. भव्य 27 मंजिला इमारत की देख-रेख के लिये अंबानी परिवार ने लगभग 600 कर्मचारी रख रखें हैं.

एंटीलिया के बारे में ज़्यादा लिखने से अच्छा होगा कि हम आपको सीधे अंबानी के महल का दौरा करा देते हैं, ताकि दिल को थोड़ी ठंडक मिल सके. 

1. कितना ऊंचा है!

2. महारानियों वाली ज़िंदगी ऐसी होती है.

3. यहां बैठ कर चाय पीने में कितना सुकून मिलेगा न!

4. एंटीलिया में एक विशाल मंदिर भी है.

5. इतनी ख़ूबसूरती देख कर तो यहां से बाहर आने का दिल ही नहीं करेगा.

6. सब पैसे का कमाल है!

7. एंटीलिया इस तरह से बना हुआ, जिससे उसमें गर्मी का असर नहीं होता.

8. गणपति जी कितने प्यारे और ख़ूबसूरत लग रहे हैं.

9. बहुत सही यार.

10. नज़ारा!

12. ऐसे घर के सपने तो हर इंसान देखता है.

13. करोड़ों का बाथरूम.

14. एक ट्रेडिशनल लॉन्ज भी है.

15. देख कर मज़ा आ गया.

16. बनाने वाले की जितनी तारीफ़ करो कम है.

17. ऐसा लग रहा जैसे किसी 7 स्टार होटल में आ गये हों.

18. बेहद शानदार!

19. घर का सीन एकदम फ़िल्मी है.

20. घर के सारे फ़ंक्शन भी घर से हो जाते हैं.

जी, अब अंबानी हाउस से विदा लेने का समय आ गया है. समझ सकते हैं कि घर से बाहर आना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन क्या करें आना तो पड़ेगा ही न.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here