दुनिया में जहा एक दिन में संक्रमितों की संख्या लाख पार हो गयी है और वही मरने वालो की संख्या 10,658 हो गयी है वही एक और वायरस ने दस्तक दे दी है बताया जा रहा है की ये वायरस बाकि वायरस से बहुत संक्रामक है इसका वायरस का नाम नियोकोव है बताया जा रहा इस वायरस की मिलने की सुचना दक्षिण अफ्रीका से मिली है रुसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबित , कोरोना का ये वायरस बेहद खतरनाक है बताया जा रहा है की इस वायरस से मृत्यु दर भी काफी ज्यादा है मृत्युदर तीन में से एक व्यक्ति की मृत्यु निश्चित ही है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Another virus has knocked in the world which is more dangerous than all viruses
कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट अभी ख़तम नहीं हुआ था की एक और वायरस ने दस्तक दे दी चीन के वैज्ञानिक ने नए वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है वैज्ञानिको का कहना है की ये वायरस इसलिए भी खतरनाक है की क्यूंकि इसमें तीन में से एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है
बायोरेक्सिव वेबसाइड में प्रकाशित एक अध्य्यन के मुताबित नियोकोव और इसके सहयोगी पीडीएफ-2180 – कोव इंसानो को भी संक्रमित कर सकते है वहां विश्वविद्यालय और चाइनीज अकादमी ऑफ़ साइंस के शोधकर्ताओं के अनुसार , इस नए वायरस को इंसानो की कोशिकाओं के संपर्क में आने के लिए सिर्फ एक म्यूटेशन की जरुरत पड़ेगी और ये वायरस दुगुनी तेजी से बढ़ेगा इसी बिच दुनिया में अमेरिका 5,55 लाख नए मामलो के साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे नंबर पर फ्रांस है जहा 4.28 लाख लोग एक दिन में सक्रमित पाए गए है विशेषको का कहना है की आने वाले समय में अमेरिका में अभी और तबाही मच सकती है
बताया जाता है की ये वायरस नियोकोव नया नहीं है ये वायरस पहले से ही पशुओं में मौजूद है यह सबसे पहले 2012 में पश्चिम एशियाई देशो में फैला था जो सॉर्स-कोव -2 की तरह है बताया जाता है की ये वायरस दक्षिण अफ्रीका में पहले भी चमकादड़ो में देखने को पाया गया है यह भी बताया जाता है की यह वायरस अभी तक केवल पशुओ में ही देखने को मिला है लेकिन अब ये वायरस दक्षिण अफ्रीका में इंसानो में भी फ़ैल रहा है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें