Thursday, March 30, 2023
Home ओह नो Anaconda से जुड़े वो 10 दिलचस्प तथ्य, जिनके बारे में ज़्यादा लोगों...

Anaconda से जुड़े वो 10 दिलचस्प तथ्य, जिनके बारे में ज़्यादा लोगों को पता नहीं होता

1378
89

कई जानवर चुनिंदा जीवों को ही अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन ऐसा एनाकोंडा के साथ नहीं है.

सांपों की दुनिया भी बड़ी अजीब और दिलचस्प है. माना जाता है कि पूरे विश्व में 3 हज़ार से भी ज़्यादा सांपों की प्रजातियां हैं, जिनमें में लगभग 600 ज़हरीली हैं. वहीं, इनमें वो सांप भी मौजूद हैं, जो आकार में बहुत बड़े और वज़नी होते हैं. Anaconda सांप की एक ऐसी ही प्रजाति है. ये आकार में बड़े होते हैं और बहुत ही ज़्यादा वज़नी. आइये, इस ख़ास लेख में जानते हैं एनाकोंडा से जुड़े 10 सबसे दिलचस्प तथ्य.

1. एनाकोंडा का परिवार   

एनाकोंडा बड़े और गैर-विषैले सांपों के परिवार Boinae से संबंधित हैं, जिन्हें Boas भी कहा जाता है. वर्तमान में एनाकोंडा की चार प्रजातियां मौजूद हैं, एक ग्रीन एनाकोंडा, यल्लो एनाकोंडा, बोलिवियन एनाकोंडा और डार्क-स्पॉटेड एनाकोंडा. इनमें ग्रीन एनाकोंडा सबसे बड़े होते हैं, जो ब्राजील, कोलंबिया, वेनेज़ुएला, गुयाना, सूरीनाम, बोलीविया, पेरू और इक्वाडोर के कुछ हिस्सों सहित दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं.

2. ग्रीन एनाकोंडा सबसे लंबा सांप नहीं है  

यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि ग्रीन एनाकोंडा सबसे लंबा सांप नहीं है. लेकिन, यह सबसे ज़्यादा वज़नी होता है. सबसे लंबा सांप Reticulated Python (Python reticulatus) होता है.

3. एक गैर विषैला सांप  

बहुत लोगों को लगता होगा कि एनाकोंडा में ज़हर होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक गैर विषैला सांप है. यह अपने शिकार को जकड़कर मार देता है और फिर निगल लेता है.

4. एनाकोंडा Picky Eaters नहीं होते   

कई जानवर चुनिंदा जीवों को ही अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन ऐसा एनाकोंडा के साथ नहीं है. एनोकोंडा लगभग सभी जीवों का शिकार कर लेता है, जिनमें पक्षी, मछली और बड़े जीव भी शामिल हैं.

5. ग्रीन एनाकोंडा बाकी बड़े Reptiles को भी खा जाते हैं   

ऐसा नहीं है कि ग्रीन एनाकोंडा बाकी बड़े Reptiles को खाने से कतराते हैं. वो भले ही चोटिल हो जाएं, पर बड़े Reptiles को अपना शिकार बना लेते हैं.

 

6. एनाकोंडा के दांत   

एनाकोंडा के ऊपरी जबड़े में दांतों की चार Row होती हैं. दांतों की ये लाइनें शिकार को पूरा निगलने में एनाकोंडा की मदद करती हैं.

7. मादा और नर ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई में अंतर होता है   

जानकर हैरानी होगी कि मादा और नर ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई में काफ़ी अंतर होता है. नर ग्रीन एनाकोंडा 10 फीट तक बड़े हो सकते हैं, वहीं मादा 17 फीट से लेकर 25 फीट तक लंबी हो सकती हैं.

8. बच्चों को जन्म देना   

एनाकोंडा बाकी सापों की तरह अंडों के ज़रिए बच्चों को जन्म नहीं देते. वो बाकी बड़े जीवों व इंसानों की तरह बच्चों को जन्म देते हैं.

9. पानी के अंदर   

एनाकोंडा एक बार में 10 मिनट तक पानी के अंदर रह सकते हैं.

10. इंसानों को खाना   

ग्रीन एनाकोंडा बड़े से बड़े जीवों को खा जाते हैं. लेकिन, वो इंसान को निगल भी सकते हैं और नहीं भी.

 

 

89 COMMENTS

  1. Everything information about medication. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    ivermectin uk
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. Get information now.

  2. Comprehensive side effect and adverse reaction information. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    buy levaquin prices
    Get information now. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  3. Learn about the side effects, dosages, and interactions. What side effects can this medication cause?
    zithromax drug
    Definitive journal of drugs and therapeutics. Top 100 Searched Drugs.

  4. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    generic zithromax 500mg
    drug information and news for professionals and consumers. All trends of medicament.

  5. earch our drug database. Get here.

    https://clomidc.fun/ where to buy cheap clomid without rx
    drug information and news for professionals and consumers. safe and effective drugs are available.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here