उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना गांव झपारा के निकट सरकारी एम्बुलेंस की स्टेयरिंग फेल हो गई हादसे के बाद मौके पर लोगो ने एम्बुलेंस में मौजूद महिलाओ को निकाला | और महिलााओ को सीएचसी भेज दिया डॉक्टर ने एक महिला को मृतक घोषित कर दिया एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी के साथ चार महिलाए घायल हुई ये महिलाए एम्बुलेंस में स्वास्थ्य परिक्षण करने के लिए सामुदायिक क्षेत्र आ रही थी घायल महिलााओ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया बुधवार को जसराना गांव के सामुदायक केंद्र पर गर्भवती महिलाओ के चेकअप हो रहे थे खुदादादपुर गांव की आशा गीता देवी ने गांव की गर्भवती महिलाओं को लाने के लिए एम्बुलेंस को भेजा जिसमे एक 65 साल की बिरमा देवी भी बैठ गई |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Ambulance falls into ditch due to stringing failure, woman die
एम्बुलेंस में पाँचो महिलााओ को लेकर चालक सुभाष चंद्र जसराना सीएचसी पर आ रहा था झपारा के निकट जसराना में एम्बुलेंस पलटने से बिमरा देवी की मौत हो गई एम्बुलेंस खाई ने गिरकर सीधी हो गई हादसे के बाद चीख पुकार को सुनकर लोगो की भीड़ लग गई लोगो ने महिलााओ को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया | डॉक्टर ने बताया की बिरमा देवी की मौत हो गई बिरमा देवी की मौत की खबर सुकर उनके परिवार में हाहाकार मच गया और चारों गर्भवती महिलाओ को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया इसके साथ ही चालक सुभाष और रामवीर सिंह घायल हो गए|
और फिर इनका इलाज करना शुरू किया मौके पर पहुंची पुलिस ने बिरमा देवी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जब पोस्टमार्टम हो गई उसके बाद बिरमा देवी का अंतिम संस्कार कर दिया और बाकि लोगो का इलाज चल रहा था| पुलिस ने बताया की एम्बुलेंस से जाने वाली महिला को ऊबड़ -खाबड़ वाली रस्ते से ले जाते है उस मार्ग पर गिटटी भी पड़ी रहती है अस्पताल के के अन्य रस्ते भी है लेकिन वहा से नहीं ले जाते है सीएमएस डॉक्टर ने साधना राठौर का कहना है कि प्राचार्य के साथ बैठक कर गेट को खुलवाने के लिए कहेंगे |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें