फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी की अनूठी पहल एसएसआई का पुलिस लाइन में मनाया गया जन्मदिन ssp सहित अन्य अधिकारी भी रहे शामिल।

कहते की खुशी देने से खुशी मिलती है आज यह बात सच होती उस समय दिखी जब फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी को यह पता लगा कि आज पुलिस कार्यालय में नियुक्त लिपिक के पद पर तैनात एस.एस.आई अमर शर्मा का बर्थडे है तो उन्होंने उनके बर्थडे मनाने का फैसला कर लिया,और पुलिस लाइन कार्यालय में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों सिपाही व अन्य एसएसआई को वहां बुलाया और एसएसआई अमर शर्मा को भी बुलाया और उनके लिए केक मंगाकर केक कटवा कर में बर्थडे विश किया।

एस.एस.आई अमर शर्मा ssp का किया धन्यवाद।

एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा की गई पहल का एसएसआई अमर शर्मा ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया है,उन्होंने बताया कि जब एसएसपी सर ने उन्हें बर्थडे विस किया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा,जो अधिकारी आज तक पुलिस की कार्यशैली को लेकर आदेश करते थे आज उन्हें उनकी खुशी का भी ध्यान है और उन्होंने उस खुशी को सबके साथ मिलकर मनाया,ये उनके लिये भी बहुत खुसी की बात है।

ssp ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भावना के साथ कार्य करने को किया प्रोत्साहित।

Ssp आशीष तिवारी ने एस.एस.आई अमर शर्मा को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,वहीं इस बर्थडे के कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम को भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें