बेहद कम उम्र में बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेस बन इंडस्ट्री और लोगों के दिलों पर राज करने वालीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हर एक एक्टिविटी पर फैंस अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

हाल ही में आलिया और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस दिल्ली पहुंची थीं। इसी को लेकर बवाल मच गया है और जल्द ही महेश भट्ट की लाडली के खिलाफ एफआईआर (FIR on Alia Bhatt) दर्ज हो सकता है।

दरअसल, मनोरंजन जगत पर एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है। बीते 8 दिसंबर को प्रोड्यूसर करण जौहर के घर की गई पार्टी के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), महीप कपूर (Maheep Kapoor), सीमा खान (Seema Khan) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट भी उस पार्टी का हिस्सा थीं, ऐसे में उन्हें नियमों के अनुसार कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना चाहिए था।

हालांकि, आलिया भट्ट ने ऐसा नहीं किया और फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आ पहुंची। इसके बाद कहा जा रहा है कि आलिया को क्वारंटीन में रहने को कहा गया था लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी की एक कमेटी ने आलिया पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

मुंबई महानगर पालिका की हेल्थ कमिटी की चेयरमैन राजुल पटेल ने बताया, ‘आलिया भट्ट कोविड नियमों का उल्लंघन कर दिल्ली पहुंची थीं, वहां जाने के बाद उन्होंने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जो गलत है। आलिया को सबक मिलना चाहिए, कानून सबके लिए बराबर है। आलिया एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें और ख्याल रखना चाहिए की तमाम लोग उन्हें फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए थी और नियम उल्लंघन नहीं करना चाहिए था।’

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें