समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश शुक्रवार को अभी जेल में बंद आजम खान के प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे | यहाँ शाहबाद में पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह के लिए आयोजित एक चुनावी सभा में आजम खान के लिए अखिलेश यादव ने अपना दर्द जाहिर किया है | उन्होंने कहा है की आजम खान को भैस और किताब चोरी के आरोप में जेल में बंद किया है| जबकि किसानो को कुचलने वाली बैल दे दी गयी है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Akhilesh Yadav’s pain spilled in Rampur for Azam Khan
उनका इशारा अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की और था
अखिलेश यादव ने कहा की यह वोट डालने का अधिकार हमें मिला है | अखिलेश यादव ने आगे जनता से कहा की आपका एक वोट बदलाव ला सकता है | आज जब हम चुनाव लड़ रहे है ,अब्दुल्ला तो आ गए हमारे बीच में ,दो साल इन्हे परेशानी उठानी पड़ी | उन्हें झूठे मुकदमो में रहना पड़ा | मोहम्मद आजम खान के बिना हमारा चुनाव चल रहा है अगर वे होते तो चुनाव दूसरे तरीके से होते | वह झूठे मुकदमो में जेल गए है और झूठे मुकदमो की ज्यादा उम्र नहीं होती है |
अखिलेश यादव ने आगे कहा की झूठे मुकदमो का सफाया होगा | इनके ऊपर जो मुकदमे लगे है वो जानते है होंगे की कैसे -कैसे मुकदमे है | पेड़ चोरी ,भैस चोरी ,बकरी चोरी मुकदमा ,किताब चोरी ,और शराब चोरी का मुकदमा है और न जाने कितने मुकदमे है | इन्हे तो जेल में रहना पड़ रहा है अखिलेश यादव कहते है की जिन्होंने आज का अख़बार पड़ा होगा की जीप से किसानो को जीप से कुचलने वाला बहार है | इन पर याने आजम खान पर मुकदमे है भैस चोरी के इन्हे जेल में बंद रहना पड़ रहा है और जिनको हमने टीवी में देखा की जीप से किसानो को कुचल दिया है ,वह जेल से बहार घूम रहे है उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलै की यही न्यू इंडिया है | जो तरक्की पसंद होगा ,यूनिवर्सिटी बनायेगा
अखिलेश यादव में आगे अपने भाषड़ में कहा की जो आपके हक़ और सम्मान के लिए लड़ेगा उसे जेल होगी | और जो किसानो को जीप से कुचलेगा उसे जेल से बहार कर दिया जायेगा | ये है न्यू इंडिया बीजेपी का |
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की ये सरकार अन्याय और झूठे वादे करने वाली सरकार है| और एक बार फिर अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादो को दोहराते हुए कहा की जब -जब बिजली बिल आता है तो करंट लगता है की नहीं | कुछ लोगो पर मुकदमे भी है ,उन्हें परेशान किया जाता है इसलिए सपा ने तय किया है कि यदि सपा सरकार बनती है तो 300 यूनिट का कोई बिल नहीं आने वाला है | जैसा नेता जी ने कहा था की सिचाई के लिए बिजली माफ़ और सिंचाई के लिए एक पैसा नहीं देना पड़ेगा |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें