आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपना मोहरा बना बीजेपी को आड़े हाथ लिया कहा है कि बीजेपी चुनाव में  हुई धांधली पर बहस नहीं करना चाहती है इसलिए द कश्मीरी फाइल्स को रिलीज़ किया गया है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Akhilesh attacks BJP over ‘The Kashmir Files’

उत्तर प्रदेश सहित  चार राज्यों में मिली भारी बहुमत से जीत के बाद बीजेपी को मजबूती मिली है | जहा चार राज्यों में पूर्व बहूमत की सरकार बनाने के बाद बीजेपी जहा आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट गयी है तो वही विपक्षी दल हार का कारण ढूढ़ रहे है | वही कुछ विपक्षी दलों ने बीजेपी की जीत को बड़ी धांधली तक करार दे दिया है | उत्तर प्रदेश के  विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की जीत को धोखे की जीत बताते हुए कहा है कि भाजपा चुनाव में हुई धांधली पर बहस नहीं करना चाहती है इसलिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज़ किया गया है | सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कई सीटों का ब्यौरा देते हुए बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप भी लगाया है

‘द कश्मीर फाइल्स’ से होने वाली कमाई से हो विस्थापितों के लिए काम -अखिलेश 

कश्मीरी पंडितो के पलायन को लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म द कश्मीरी फाइल्स ने पुरे देश वाहवाही बटोरी है | तो वही पंडितो के पलायन को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओ ने कॉग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वही कांग्रेस इन सब के लिए तत्कालीन समय की बीजेपी नीत गठबंधन सरकार को दोषी बता  रही है | इसी क्रम में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद विपक्षी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर धांधली के आरोप लगा रहा है | तो वही चुनाव में हुई धांधली से बचने के लिए फिल्म द कश्मीरी फाइल्स को ढाल बना बहस से बचने का आरोप लगा रहे है | सोमवार को अपने क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि द कश्मीरी फाइल्स से होने वाली कमाई से कश्मीरी विस्थापितों के लिए काम होना चाहिए |

नहीं जाऊंगा योगी की शपत ग्रहण समारोह में -अखिलेश 

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है | युवाओ को नौकरी न मिलने पर युवा निराश हो गए है | पिछले पांच साल में एक भी भर्ती नहीं हुई है | बीजेपी  पहले भी झूठे वादे किये है और अब भी झूठ बोलने का कार्य कर रही है उम्मीद है की सरकार पिछले घोषणा पत्र पर काम करे | ताकि युवाओ को काम मिल सके | वही योगी आदित्य नाथ के शपत ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा है की पहले तो वो हमें बुलाएँगे नहीं और अगर बुलाएँगे भी तो में जाऊंगा नहीं |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें