Agra Crime News: वारदात के बाद एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं.
आगरा. ताजनगरी आगरा (Agra) में सिकंदरा हाईवे पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से कैश जमा कराने जा रहे कर्मचारियों पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग करके 11 लाख रुपए लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार सिकंदरा के रुनकता मुख्य कस्बे में सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी मनोज शर्मा अपने साथी के साथ बाइक पर कैश जमा कराने जा रहे थे. रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के चलते उनके पास दो दिन का कैश था. रुनकता हाईवे अंडरपास के पास उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर लिया. मनोज शर्मा के हाथ से बैग छीनने का प्रयास करने लगे. उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने मनोज के हाथ से बैग लूट लिया, उसे लेकर मथुरा की ओर भाग निकले. घटना से अंडरपास पर जाते वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई.
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया. एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. इससे पहले आगरा के कमला नगर में 17 जुलाई को मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की शाखा में बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला था. वहां से 16 किलोग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए थे.
2 Seksi Olgun Ve Genç Damızlık İle Anal Eylem Kurmuş olduğum hayaller ile doğru orantılı
olan bu hikayeler ben okudukça inanılmaz derecede şehvet kazandırmakta.
Onları omuzuna aldı ve yarağı köküne kadar anneler çocukları v.