देश की रक्षा करने के लिए नौजवानों को मिलेगी अग्निपथ के तहत नौकरी

भारतीय सेनाओं का हिस्सा बनकर जो नौजवान देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिये सरकार एक बडी खुशखबरी लेकर आयी है। इस दिशा में भारत सरकार ने बाकायदा एक नयी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है और इसका नाम है अग्निपथ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति अपनी मुहर लगा चुकी है।

नौजवानों को कैसे मिलेगी नौकरी और कैसे होगा फायदा

नयी भर्ती प्रक्रिया के तहत थलसेना, वायुसेना और नौसेना में अब जो युवाओं की भर्ती की जायेगी वो 4 साल के लिये होगी। नयी भर्ती प्रक्रिया के तहत अब सैनिकों को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा।नयी भर्ती प्रक्रिया आने के बाद बहुत कुछ बदला बदला सा नजर आयेगा जो कि सकारात्मक होगा। भर्ती की योग्यता से लेकर परीक्षा, साक्षात्कार इसके बाद चयन प्रक्रिया और फिर प्रशिक्षण, नौकरी, वेतन, पेंशन से जुडी जानकारियों भी सार्वजनिक कर दी गयी हैं। सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिये खुशखबरी ये है कि पहली भर्ती रैली का आयोजन 90 दिनों के भीतर किया जायेगा।प्रशिक्षण की अवधि 10 सप्ताह से लेकर अधिकतम 6 महीने की होगी। ट्रेनिंग को मिलाकर सर्विस की कुल अवधि 4 साल की होगी।इस चार साल की अवधि में पहले साल अग्निवीरों को लगभग 4.76 लाख रूपये का सैलरी पैकेज मिलेगा। इस सैलरी पैकेज में हर साल बढोत्तरी होगी और चौथे साल में ये पैकेज लगभग 6.92 लाख रूपये हो जायेगा।इस चार साल की अवधि पूरी करने के बाद अग्निवीर स्थायी कैडर के लिये आवेदन कर सकते हैं। सेना एक बैच के अधिकतम 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी सर्विस देगी।4 साल की अवधि के बाद जो अग्निवीर सेवामुक्त होंगे वो अपने कौशल और अनुभव के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हासिल कर पायेंगे। इससे रोजगार की संभावनायें बढेंगी।अग्निवीरों को सेवा निधि का फायदा मिलेगा। इसके लिये अग्निवीरों की मासिक सैलरी से 30 प्रतिशत की राशि काटी जायेगी और इतनी ही राशि सरकार देगी। मतलब 4 साल की सर्विस के बाद सेवा निधि में जमा रकम ब्याज सहित मिलेगी जो लगभग 10.04 लाख रूपये होगा। साफ है कि भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिये बनायी गयी नयी भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ से रोजगार की समस्या का तो समाधान होगा ही साथ ही कुशल अग्निवीरों से सेना को मजबूती मिलेगी। सेना के तीनों अंगों में बेहतर बदलाव आयेगा। सेना आधुनिक बनेगी और किसी भी खतरे का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम होगी।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें