शिकोहाबाद। जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री कांड के बाद कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जयपुर एसओजी ने कुलाधिपति को 12 मार्च तक रिमांड पर ले लिया है, वहीं आगरा के भदावर डिग्री कॉलेज में फर्जीवाड़े के आरोपों ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दी हैं। इस मामले में 27 मार्च को आगरा की एडीजे-16 कोर्ट में सुनवाई होनी तय हुई है।
जयपुर में फर्जी डिग्री कांड से हुआ पर्दाफाश
शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े का दायरा उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ था। राजस्थान में बीपीएड की फर्जी डिग्रियां पकड़े जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ। जयपुर एसओजी के एडीजी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में जांच चल रही है। यूनिवर्सिटी से रजिस्ट्रार को गिरफ्तार करने के बाद कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव को दिल्ली एयरपोर्ट से देश से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के बाद से ही जयपुर एसओजी टीम ने रजिस्ट्रार और कुलाधिपति से सख्त पूछताछ शुरू कर दी। अदालत में पेश करने के बाद 12 मार्च तक का रिमांड लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अगर पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है, तो रिमांड बढ़ाने की अपील की जा सकती है।
आगरा में 27 मार्च को होगी सुनवाई
भदावर डिग्री कॉलेज के जीवन ट्रस्टी केशवदेव ने भी कुलाधिपति और उनकी पत्नी गीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ट्रस्टी के अनुसार, मामला न्यायालय में विचाराधीन है और आगामी 27 मार्च को एडीजे-16 कोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि जयपुर पुलिस की कार्रवाई और तेज होती है, तो कुलाधिपति और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कैंपस में सन्नाटा
जयपुर एसओजी की कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया है। नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र-छात्राएं सोमवार को अपने-अपने घर लौट गए। कैंपस और कुलाधिपति के आवास पर भी अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
कुलाधिपति और उनके सहयोगियों पर चल रही जांच कई और खुलासे कर सकती है, जिससे आने वाले दिनों में उनकी परेशानियां और बढ़ने की संभावना है।