बीजेपी से निलंबित यानि की बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर मुहम्मद को लेकर की गई टिपण्णी ने अब विवाद का बड़ा रुख ले लिया है. इस विवाद की गूंज अब भारत के अलग अलग कौने में गूंजने लगी है. और यही वजह है कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारत देश के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

नामाज़ के बाद कई शहरों में प्रदर्शन 

दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ ने एकजुट होकर नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए विरोध के साथ साथ कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुआ प्रयागराज में पुलिस के ऊपर उपद्रबियो ने पत्थर बरसाए जबाबी कार्यबाही में पुलिस ने अपने बचाब के लिए उपद्रबियो पर भी लाठीचार्ज किया

नूपुर शर्मा के साथ खड़ी है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भाजपा सांसद एवं बीजेपी की दिग्गज नेता प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. ठाकुर ने कहा कि, ‘इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा ही किया है, भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहां जिंदा रहेगा और रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है.’ इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व….’

भाजपा से निलंबित नेता नुपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नवीन जिंदल के विवादित बयान के खिलाफ कल दिल्ली, लखनऊ और बंगाल सहित देश के कई राज्यों में जुमे की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन किया गया. दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने कल विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली सेंट्रल की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे. नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी का विरोध करने लगे. वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम ने इस प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि, ‘मस्जिद की तरफ से किसी को भी प्रदर्शन के लिए नहीं बुलाया गया था.’ इस बवाल के बीच अब भाजपा नेता एवं सांसद साध्वी प्रज्ञा नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गई है.