फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने के बाद रामलीला मैदान के पास स्थित जलकल विभाग की 50 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ने की कोशिश की। यह घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद युवक के परिजन भी वहां पहुंचे और उनके समझाने पर युवक ने आखिरकार टंकी से उतरने का निर्णय लिया।
यह घटना तिलक नगर निवासी जितेंद्र सिसोदिया के पुत्र शौर्य के साथ हुई। शौर्य ने सोमवार को लगभग पौने चार बजे टंकी पर चढ़ने का प्रयास किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर भी यह खबर फैल गई। पुलिस और फायर विभाग ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं था। करीब 45 मिनट तक युवक टंकी पर डटा रहा, फिर सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और युवक को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था।
परिजनों की मानें तो युवक की चाचा की बेटी की शादी 5 मार्च को होने वाली थी और सोमवार को घर में हल्दी का कार्यक्रम था। इस समय युवक के मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने शौर्य से फोन पर संपर्क किया और उसकी परेशानियों को हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवक टंकी से नीचे उतर आया और लगभग डेढ़ घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हो गया।
फायर विभाग की टीम ने सुरक्षा के उपाय के रूप में टंकी के नीचे जाल तान दिया था, ताकि अगर युवक कूदने की कोशिश करता, तो वह जाल में गिरता।
वहीं, घटना के बाद एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंचे, हालांकि युवक के नीचे उतरने के बाद। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि युवक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और हाल ही में उसमें उसे भारी नुकसान हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक दबाव में आ गया था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।