बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों युवा मुंबई आते हैं हालंकि कुछ ही लोगों को सफलता मिलती हैं जबकि ज्यादातर निराश होकर वापसी लौट जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत ऐसे चमकती हैं कि चंद ही दिनों में सफलता उनके कदम चूमने लगती हैं. एक ऐसी ही अभिनेत्री अमीषा पटेल हैं
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
अमीषा ने साल 2000 में ‘कहो न प्यार है’ से डेब्यू किया था और वह फिल्म की सफलता के साथ रातो-रात स्टार बन गयी. अमीषा के साथ इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने भी डेब्यू किया. एक तरफ इस फिल्म के बाद ऋतिक लगातार सफलता हासिल करने लगे जबकि दूसरी तरफ अमीषा की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगी थी.
अमीषा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन प्रतिभा होने के बावजूद वह इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाई, जिसकी उम्मीद की गयी थी. सफलता के बाद अमीषा की कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई और वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गयी. बताया जाता हैं कि अमीषा का अपने परिवार वालों के साथ भी अच्छे संबंध नहीं हैं. एक बार एक्ट्रेस ने खुद अपने माता-पिता को क़ानूनी नोटिस भिजवा दिया था, जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके माता-पिता ने उनके साथ 12 करोड़ रूपए का गबन किया हैं.
माँ ने अमीषा को घर से भगाया
फिल्मी लाइफ के आलावा अमीषा पटेल की निजी लाइफ भी काफी विवादित रही हैं. एक्ट्रेस का कई अभिनेताओं और सेलेब्स के साथ अफेयर रहा हैं हालाँकि वह डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चाओं में रही हैं.
बताया जाता हैं कि अमीषा और विक्रम के अफेयर की खबर जब अमीषा की माँ को चली थी जब उन्होंने अपनी बेटी को चप्पल मारकर घर से भगा दिया था. हालाँकि समय के साथ-साथ अमीषा और उनके घर वालों के बीच सभी मनमुटाव खत्म हो चूका हैं लेकिन 45 वर्ष की अमीषा आज तक कुंवारी हैं.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें