यूपी में अमेठ जिले में झगडे को सुलझाने गए दो भाइयों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी यहां थाना बाजार शुकुल में दो पक्षों में विवाद हो रहा था. विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक को शराब के नशे में लड़ाई कर रहे युवक ने पेट्रोल डालकर आग का  हमला कर दिया वह दोनों भाई बहुत बुरी तरह से घायल हो गए जहाँ एक की हालत ज्यादा गंभीर थी | डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक दोनों लोगो को उनने हिरासत में ले लिया मामला शुकुल थाना क्षेत्र के  हरखुऊ गांव का है गांव के दो पक्षों में लड़ाई चल रही थी|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

After a quarrel, both brothers were put on fire by pouring petrol and one died

जिसे शांत करवाने के लिए राम अवध और राम आधार एक पक्ष का जीत बहादुर उलझ गया पता चला की उसने शराब पी रखी थी | नशे में  उसने  दोनों भाइयो पर पेट्रोल डाल दिया वो दोनों भाई कुछ बोल पाते जब तक बहादुर ने माचिस  से आग लगा दी इससे राम अवध और राम आधार बहुत बुरी तरह से जल गए थे पर उनमे से एक भाई की हालत बहुत गंभीर थी आनन-फानन में परिजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए राम अवध को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि राम अधार का इलाज CHC में चल रहा है.|

घायल राम अवध की पुत्री पूजा का कहना है कि पहले से कोई विवाद नहीं था. जो लड़ रहे थे, उन्हीं को पिता समझाने गए थे. दादा के लड़के थे उनको समझाने गए थे. जब उनको अलग हटा दिया तो बहादुर ने पेट्रोल डालकर पापा और चाचा में आग लगा दी.वही घायल राम अवध की पत्नी रामकली का कहना था कि लक्ष्मण के साथ मारपीट की जा रही थी हमारे पति छुड़ाने गए थे जब ही बहादुर ने दोनों भाइयों के ऊपर पेट्रोल दाल दिया वहीं राम अवध की साली श्यामकली बोली उसने कहा की इनका कोई विवाद नहीं था बीच बचाव करने के दौरान ये घटना हुई है | इसी घटना में एक भाई की मौत हो गई पुलिस ने कार्यवाही की घर वालो का कहना था कि बहादुर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये | और आगे कार्यवाही करने के लिए कहा

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें