उत्तर प्रदेश के जनपद मैनुपरी में अखिलेश यादव के रथ में बड़ी तस्वीर देखने को मिली है| जिसमे रथ में सवार उनके चाचा शिवपाल और पिता मुलायम सिंह यादव सवार थे | 2016 के बाद अखिलेश का परिवार एक साथ दिखा है | इस ऐतिहासिक तस्वीर को लेकर शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा इस ऐतिहासिक तस्वीर से समाजवादियों का नया सवेरा हुआ है | जिसके बाद 10 मार्च को अखिलेश यादव और पिता शिवपाल एक बार फिर से प्रदेश की कमान सँभालने वाले है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
क्या बोले अखिलेश यादव आज
आज अखिलेश यादव की छह किलोमीटर की लम्बी यात्रा में हजारो का हुजूम देखने को मिला | अपने बेटे अखिलेश को जिताने के लिए पहली बार मुलायम सिंह ने रोड शो किया | वही अखिलेश यादव ने कहा की हमारे साथ में है और चाचा जी के आने से मामला ठीक हो गया है | मुलायम सिंह यादव को देखने और शिवपाल यादव को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा | शाम छह बजे अखिलेश यादव इटावा के लायर सफारी पहुंचे जहा से उनकी रथ यात्रा शहर के लिए निकली ,बीच शहर में नेता जी मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव रथ में सवार हुए सुरक्षाकर्मी नेता जी को रथ से उतारकर बस तक ले गए |
क्या बोले आदित्य यादव
जब सुरक्षाकर्मी नेता जी को बस तक ले जा रहे तो अखिलेश यादव विजय रथ में पहले से मौजूद थे उन्होंने हाथ पकड़ करनेटा जी को बस में चढ़ाया इस दौरान साथ में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल भी वहा मौजूद थे | तीनो नेताओ ने बस के अंदर से हाथ हिलाकर जनता और कार्यकर्ताओ का अभिवादन किया | वही शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने कहा की इस ऐतिहासिक तस्वीर के बाद में दावा करता हूँ की 10 मार्च को भाई अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है परिवार के एक होने से समाजवादी पार्टी की जीत निश्चित है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें