फिल्म इंडस्ट्री से खबर आयी है की रजनीकांत की बेटी और धनुष अब टूट चूका है यह सुनकर फैंस को काफी झटका लगा है| सुपरस्टार धनुष ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वो और ऐश्वर्या अब साथ नहीं हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

after-18-years-dhanush-and-aishwaryas-relationship-broke-fans-were-shocked

18 साल बाद पहले धनुष ने ऐश्वर्या की शादी हुई थी बता दे की इनकी शादी 18 नवंबर 2004 तमिल रीती रिवाज से हुई थी धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे है जिनमें एक का नाम यात्रा तथा दूसरे का लिंगा है | इनका जन्म 2006 और 2010 में हुआ है

धनुष ने ट्वीट कर ये बात अपनव फंस को शेयर की हम दोनों में अब पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा है हमने 18 साल तक हम एक अच्छे कपल और अच्छे माता पिता रहे है और हम एक अच्छे दोस्त है | आज हम वह खड़े है जहा से हम दोनों के रास्ते अलग -अलग हो गए हैं ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला ले लिया है

धुनष ने आगे लिखा, कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें। ओम नम: शिवाय। स्प्रेड लव। आपका डी। वहीं, ऐश्वर्या, जो दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं, ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, कोई कैप्शन की जरूरत नहीं… सिर्फ आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी!

ऐश्वर्या और धनुष की जब शादी हुई उस वक्त धनुष महज 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था। दोनों के शादी से दो बेटे हुए, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है।

धनुष जाने माने प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं। धनुष मल्टीटैलेंटेड हैं। वे एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर, प्लेबैक सिंगर, और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं। 46 फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार धनुष को अब तक एक फिल्म फेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत 13 बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। धनुष और ऐश्वर्या की शादी टूटने की खबरों से फैंस बेहद हताश हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये खूबसूरत कपल अब साथ नहीं है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें