उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जो अपने अजीबोगरीब नियम और कानून के लिए जाना जाता है। इस देश में ऐसे नियम और कानून हैं जो दुनिया के किसी और देश में नहीं मिलते हैं। उत्तर कोरिया में इतने अजीबोगरीब कानून हैं कि आप उनके बारे में जानकर अपना माथा पकड़ लेंगे।

वहां के लोगों को अपने हिसाब से जिंदगी जीने की भी आजादी नहीं है। इस देश में कई ऐसे कानून हैं, जिनके बारे में जानकर आप भगवान को धन्यवाद करेंगे कि आपका जन्म इस देश में नहीं हुआ।

कभी अपने लगातार मिसाइल परीक्षणों की वजह से तो कभी अजीब कानून के चलते चर्चा में रहने वाला उत्तर कोरिया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। हाल ही में उत्तर कोरिया के लोगों को लेदर का जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। लोगों के लेदर जैकेट पहनने पर पाबंदी के पीछे की वजह भी काफी अजीब है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। आइये जानते हैं आखिर क्यों लोगों के लिए लेदर जैकेट पर पाबंदी लगाई गई है…

उत्तर कोरिया में लागू हुए नए नियम के अनुसार देश में अब लंबी लेदर ट्रेंच कोट्स की न तो बिक्री होगी और न ही इन जैकेट को कोई भी व्यक्ति खरीदकर पहन सकेगा। इसके पीछे की वजह है कि तानाशाह किम जोंग उन अपने पसंदीदा लेदर कोट की नकल किए जाने पर भड़क गया है और अब उसने देश में लेदर जैकेट की बिक्री और पहनावे पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने सबसे पहले साल 2019 में लेदर कोट पहना था, जिसके बाद पूरे देश में इसे पसंद किया जाने लगा। किम की ये स्टाइल देखने के बाद नॉर्थ कोरिया में तमाम लोगों को ऐसे कोट पसंद आने लगे। इन्हें चीन से बड़ी संख्या में मंगाया जाने लगा। कहा जा रहा है कि ऐसा कोट पहनना किम जोंग उन की कॉपी करने जैसा है और ये उनका अपमान है। इसके बाद देश में आधिकारिक तौर पर कह दिया गया है कि अब लोग इस तरह के कोट नहीं पहन सकेंगे।

सिर्फ यही नहीं, इस फरमान के बाद नॉर्थ कोरिया में कई फैशन पुलिस भी तैनात किए गए हैं। इन पुलिस को उन दुकानों को बंद करने के लिए तैनात किया गया है, जिसमें इस तरह की लेदर कोट बिक रही थी। ऐसे में यहां के आम लोगों अब लेदर जैकेट पहनना नसीब नहीं होगा।