क्या आप जानते हैं कि एक समय करीना कपूर को लगता था कि अमिताभ बच्चन अच्छे इंसान नहीं हैं? आप सोच रहे होंगे कि क्यों? यह सब 80 के दशक की शुरुआत में हुआ जब छोटी करीना ने अमिताभ को अपने पिता रणधीर कपूर की पिटाई करते देखा. दरअसल यह सिर्फ एक फिल्म के सीन का हिस्सा था. अभी भी उलझन में? ऐसा हुआ कि बिग बी और रणधीर कपूर अपनी 1983 की हिट फिल्म पुकार के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. उस समय छोटी करीना को समझ नहीं आ रहा था कि यह एक फिल्म का सीन है और दोनों कलाकार सिर्फ अभिनय कर रहे हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

इसी दौरान फिल्म सेट पर मौजूद करीना कपूर इस सीन को देखकर काफी परेशान हो गई थी और इसे सच मान बैठी थी वही अमिताभ के पैरों को पकड़ कर फूट-फूटकर रोने लगी हालांकि करीना की उम्र उस समय सिर्फ 3 या 4 साल की थी वहीं करीना अमिताभ बच्चन को रोते रोते कहने लगी कि कृपया मेरे पापा को मत मा रे. वहीं करीना कपूर की इसी मासूमियत को देखते हुए वहां मौजूद सभी लोग भी हंसने लग गए.

इतना सब होने के दौरान करीना कपूर के पैरों में भी चोट लग गई तो बाद में अमिताभ बच्चन ने करीना कपूर को अपनी गोद में उठाकर चुप करवाया और उनके पैरों पर दवाई तक लगाई है और फिर जाकर करीना शांत हुई और यह दिलचस्प किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग द्वारा बताया था.

2019 में, अमिताभ ने पुकार के सेट पर करीना के रोते हुए और उनके घायल पैर की देखभाल करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी और पूछा था कि “बताओ कौन…? वह करीना कपूर हैं गोवा में पुकार की शूटिंग के सेट पर… डैड रणधीर के साथ आई थीं… उनके पैर में चोट लगी थी… और उनके पैर पर दवा लगा रहा था.”

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें