अभी हाल ही में, कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ था। पर इस मैच के दौरान सक्रीन पर कुछ ऐसा दिखा जो बना मीम का कारण। जैसा की हम जानते है, यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था, इसी मैच के दौरान एक व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। इस वाक्ति के फोटो के वायरल होने का कारण है, उस इंसान के मुंह में ठूसा हुआ कुछ। लोगों का कहना है कि, यह व्यक्ति मुंह में गुटखा रखे हुए है, तभी से लोग इस तस्वीर को शेयर कर के वायरल कर रहें हैं। यही नही, इस फ़ोटो को देख कानपुर के गुटखाखोरों को जोड़ते हुए इस तस्वीर पर मीम बन रहें हैं।

खबरों के अनुसार, कानपुर पुलिस ने इस इन्सान को खोजना शुरु कर दिया है, पर अभी तक कुछ जानकारी प्राप्त नही हुईं हैं। अपको बता दें, पुलिस की टीम इस दर्शक को खोजने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही हैं। कानपुर पुलिस के एसएचओ ने बताया कि, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर इस दर्शक को खोजा जा रहा, उसके बाद पुलिस यह जानना चाहती आख़िर स्टेडियम में इस इंसान के मूंह में आख़िर है क्या।

आपको तो पता ही होगा, कुछ दिन पहले ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान यह वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिखाई गई दर्शक गुटखा मुंह में भरे हाथ मे मोबाइल पे किसी से बात करते नज़र आ रहा है, वहीं उनके साथ एक महिला भी दिख रही हैं। पुलिस के मुताबिक, अगर कैमरे में दिखाए गए सख्श के मुह में गुटखा था तो पुलिस इस पर जरूर कार्रवाई करेगी। वहीं कानपुर की पुलिस दर्शको से भी इस सख्श को खोजने में मदद ले रही हैं।

आपको बता दें, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के मैच के VIP पवेलियन का एक टिकट पांच हज़ार रुपये का होता हैं। पर इसके लिए पास भी ले सकते है और टिकेट भी, इस कारण गुटखा खा रहे इस शख्स के बारे में पता लगा पाना मुश्किल हो रहा हैं। खबरों के अनुसार, इस स्टेडियम में सुरक्षा काफी कड़ी थी, और सिगरेट,गुटखा,पानी के बोतल और बैग ले जाने की मनाही थी, तो यह सख्श गुटखा खाते कैमरे में कैद कैसे हो गया।