Nevada Triangle: दुनिया में कई ऐसी ख़तरनाक और रहस्यमयी जगहें हैं, जिनके रहस्य से वैज्ञानिक भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं, लेकिन वैज्ञानिकों की ये कोशिश निरंतर चल रही है. हालांकि, हमारी ये धरती ऐसी ख़तरनाक और रहस्यमयी जगहों से भरी पड़ी हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. और लोग सिर्फ़ इसके रहस्य को जानने के लिए यहां जाने पर मजबूर हो जाते हैं. वैसे तो अगर अमेरिका की बात करें तो दो ऐसी जगहें हैं, जिनमें से एक नॉर्थ अमेरिका में स्थित बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) है दूसरी जगह अमेरिका में स्थित एरिया-51 (Area-51) है. इन दोनों के अलावा एक और जगह है, जो इन दोनों से भी ज़्यादा ख़तरनाक और रहस्यमयी है, जहां पर लोगों का मानना है कि एलियन की वजह से यहां कोई भी जहाज़ आता है तो क्रैश हो जाता है, जिसक चलते कई पायलट मर भी चुके हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

दरअसल, ये ख़तरनाक जगह पश्चिमी अमेरिका (West America) के रेनो (Reno), फ़्रेस्नो (Fresno) और लास वेगास (Las Vegas) के बीच स्थित है, जिसका नाम नेवाडा ट्रायंगल (Nevada Triangle) है. इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि, जो भी जहाज़ यहां से गुज़रा है वो कभी वापस नहीं आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 60 सालों में इस स्थान पर 2000 से ज़्यादा विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों पायलटों की मौत हो चुकी है.

स्थानीय लोगों की मानें तो,

इस जगह कोई न कोई ऐसी अदृश्य शक्ति है, जो यहां से गुज़रने वाले विमान को अपनी ओर खींचती है और दुर्घटना हो जाती है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई ये अभी नहीं पता चल पाया है. इस जगह इतनी ज़्यादा तादाद में विमान दुर्घटना (Plane Crash) होने की वजह से लोग तो यहां तक कहते हैं, कि यहां पर एलियन हैं जिनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं

स्थानीय लोगों की मानें तो,

इस जगह कोई न कोई ऐसी अदृश्य शक्ति है, जो यहां से गुज़रने वाले विमान को अपनी ओर खींचती है और दुर्घटना हो जाती है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई ये अभी नहीं पता चल पाया है. इस जगह इतनी ज़्यादा तादाद में विमान दुर्घटना (Plane Crash) होने की वजह से लोग तो यहां तक कहते हैं, कि यहां पर एलियन हैं जिनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.

स्थानीय लोगों की बात से हटकर अगर वैज्ञानिकों की मानें तो, उनका कहना है, इस एरिया में एयर प्रेशर ज़्यादा होने के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो जाते हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है, जहाज़ पहाड़ों के ऊपर से गुज़रते हैं और अचानक रेगिस्तान जैसी ज़मीन से एयर प्रेशर समझ में नहीं आता है और विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो जाते हैं.

Nevada Triangle

आपको बता दें, 25 हज़ार वर्ग मील में फैले नेवाडा ट्रायंगल (Nevada Triangle) का एरिया आधे इंग्लैंड (England) से भी ज़्यादा है. इस क्षेत्र में लास वेगास, एरिया-51 और योसेमाइट नेशनल पार्क स्थित हैं. इसके अलावा, इस जगह का रहस्य अभी तक रहस्य बना हुआ है, हालांकि, एयर प्रेशर की बात की जाती है, लेकिन अभी वैज्ञानिक इसे साबित नहीं कर पाए हैं. यहां पर 11 साल पहले अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव फ़ॉसेट का विमान 3 सितंबर, 2007 को अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद इस विमान का कुछ पता नहीं चला. हैरानी की बात ये थी कि स्टीव को विमान उड़ाने का बहुत लंबा अनुभव था और उनके नाम 100 से भी ज़्यादा रिकॉर्ड थे.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें