Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeक्राइमकरोड़ों रुपए की 75 बीघा जमीन को लेकर एसडीएम सहित 19 लोगों...

करोड़ों रुपए की 75 बीघा जमीन को लेकर एसडीएम सहित 19 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज किया गया पांच अधिकारियों को निलंबित।

थाना सिरसागंज के गांव रूधेनी मैं 75 बीघा जमीन को एसडीएम,तहसीलदार लेखपाल और दो अन्य अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम उसका बैनामा कर दिया जिसकी शिकायत योगेंद्र कुमार ने जिला अधिकारी से की शिकायत में बताया कि यह जमीन विवादित है और इस पर खड़ी फसल थी जिसको इन लोगों ने कटवा दिया और और पूरे खेत को जुतवा दिया और इन्होंने दूसरे पक्ष के आठ लोगों के नाम उसकाबैनामा कर दिया,जो की इन अधिकारियों के रिश्तेदार लगते हैं।

सीडीओ की अध्यक्षता में की गई जांच कमेटी गठित पांच लोगों को किया गया निलंबित।

शिकायतकर्ता योगेंद्र ने जमीन को लेकर जब जिलाधिकारी से शिकायत की तो इसमें सीडीओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई और जांच कमेटी ने जांच की तो इसमें सिरसागंज के एसडीएम विवेक राजपूत,नायब तहसीलदार नवीन कुमार,लेखपाल अभिलाष सिंह, प्रमोद कुमार शाक्य रीडर न्यायालय उप जिला अधिकारी और मुकेश चौहान राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया।

एसडीएम,लेखपाल, तहसीलदार सहित 19 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

75 बीघा जमीन को हड़पने के मामले में थाना सिरसागंज में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एसडीम सहित तहसील सिरसागंज के अन्य चार अधिकारी भी शामिल हैं वहीं इसमें वह आठ लोग भी हैं जिनके नाम में जगह का बैनामा किया गया था।वहीं कुछ लोगों ने इस पूरे मामले में बैनामा कराने में सहयोग किया उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है फिलहाल अब तक इसमें 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और एसडीम सहित तहसील सिरसागंज से 5 लोगो को निलंबित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments