होटल संचालक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज, हत्या की साजिश का आरोप
शिकोहाबाद। होटल एएस लग्जरी इन के संचालक अतुल सिकेरा और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। होटल संचालक द्वारा फेसबुक लाइव पर पूर्व विधायक हरिओम यादव और उनके बेटे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू, पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके जवाब में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने थाना शिकोहाबाद में होटल संचालक के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक लाइव से शुरू हुआ विवाद
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव ने होटल संचालक अतुल सिकेरा निवासी अतुल विहार कॉलोनी, शिकोहाबाद, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल ने फेसबुक लाइव पर आकर उनके पिता, पूर्व विधायक हरिओम यादव, और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता तीन बार विधायक और अन्य प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।
भूमि विवाद की पृष्ठभूमि
शिकायत के अनुसार, होटल एएस लग्जरी इन जिस भूमि पर बना है, उसकी जांच और पैमाइश जिला प्रशासन द्वारा एडीएम और एसडीएम के निर्देश पर की गई थी। डीएम फिरोजाबाद के आदेश पर नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत यादव ने भी इस मामले में केस दर्ज कराया था। इसके बावजूद, होटल संचालक ने पूर्व विधायक और उनके परिवार पर दबाव बनाने और जिला प्रशासन को उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कराने का आरोप लगाया।
फर्जी दस्तावेजों का मामला
शिकायत में यह भी कहा गया कि होटल संचालक और उनके परिवार ने सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने के लिए फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए दानपत्र तैयार किया। इस मामले में भुवनेन्द्र यादव, निवासी मोहल्ला कटरा मीरा एटा चौराहा, ने अधिकारियों से शिकायत की थी।
मानहानि और हत्या की साजिश का आरोप
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि होटल संचालक के बयानों से उनकी और उनके परिवार की छवि राजनीतिक गलियारों में धूमिल हुई है। इससे उनकी मानहानि हुई और 5 करोड़ रुपये की प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि होटल संचालक उनके और उनके परिवार की हत्या करवाकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है।
पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।