आगरा. जौनपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह का एक मामला आगरा से भी सामने आया है. आगरा में एक मैनेजर ने अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मैनेजर ने एक वीडियो बनाया और फिर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी . मैनेजर ने वीडियो के माध्यम से अपनी पत्नी के चरित्र पर शक और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
थाना सदर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा TCS कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे. मानव शर्मा का सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है.जिसमे उनका कहना है कि पुरुष की कोई सुनवाई नहीं होती है और वह अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. गले में फांसी का फंदा डालकर और रोते हुए मानव शर्मा ने यह वीडियो बनाया है.जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान हो गए हैं. लगातार पत्नी टॉर्चर करती है और उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की बात भी कही है. इस वीडियो के बाद मानव शर्मा ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मानव की मौत के बाद एक बार फिर से बंगलुरू के AI इंजीनियर की मौत का मामला ताजा हो गया है. अब वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है.
जज साहब कोई मर्द बचेगा ही नहीं…एक और अतुल सुभाष!
मौत से पहले बनाये गए वीडियो में युवक का कहना है कि ‘Law should protect man’. जज साहब मर्दों की रक्षा कीजिए, वरना कोई भी नहीं बचेगा, फिर किस पर इल्जाम लगाओगे। मानव वीडियो में अपने मम्मी-पापा से माफ़ी मांगते नजर आये. वे कह रहे हैं कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कोई मर्द नहीं बचेगा. बता दें कि कुछ महीने पहले बंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी. मरने से पहले उन्होंने भी डोमेस्टिक वायलेंस कानून पर सवाल खड़े किए थे.