फिरोजाबाद। संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कोरी समाज द्वारा स्थापित डॉक्टर अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में मोहल्ला कबीर नगर स्थित महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल में वरिष्ठ समाजसेवी एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के रास्ते पर चलकर अपने समाज देश और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक अभियंता मुंशीलाल वर्मा, मुख्य वक्ता कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार, नरेश शंखवार, रामदास मानव, संतोष शंखवार अध्यापक, जितेन्द्र शंखवार, कौशल शंखवार, हरवीर सिंह, हरीबाबू शंखवार, वीरपाल सिंह, सूरज सिंह क्रांति, गीतम सिंह, प्रेमचन्द्र शंखवार पार्षद, अभय कबीरपंथी, अर्जुन सिंह, अवनीश कोली, दाताराम अध्यापक, रुस्तम सिंह माहौर, सुनील माहौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराम निशंक ने की।