फिरोजाबाद। आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज सिरसागंज से बिहार करते हुए शिकोहाबाद पहुंचे। शनिवार को मक्खनपुर से फिरोजाबाद के लिए बिहार होगा। आचार्य श्री प्रातः 7 बजे रसूलपुर जैन मंदिर से चंद्रप्रभु मंदिर होते हुए छदामीलाल जैन मंदिर पहुंचेंगे। गांधी पार्क चैराहे पर आचार्य श्री का आचार्य आदित्य सागर से मंगल मिलन होगा और 108 कलश द्वारा आचार्य श्री का चरण अभिषेक 108 जोड़ों द्वारा किया जाएगा। अरुण जैन (पीली कोठी), ललितेश जैन, विनोद जैन (मिलेनियम), सोनल जैन (गिफ्ट), मुकेश जैन, प्रदीप जैन, अजय जैन बजाज (मीडिया प्रभारी), सनत कुमार जैन, मयंक जैन (माईक्रोटेक), जितेंद्र जैन (जीतू), चक्रेश जैन, राजेन्द्र प्रसाद, प्रवीन जैन ने समाज के सभी लोगों से प्रातः बजे अटावाला जैन मंदिर पहुंचकर आचार्य श्री की अगवानी में सहभागी बनकर पुण्य लाभ ले।