फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत महानगर के भी नौ मंडलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उत्तर मंडल के शिविर का उद्घाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगों के स्वास्थ्य निःशुल्क परीक्षण किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंकवार कहा कि यह शिविर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा लगाया जा रहा हैं। जिसमें क्षेत्र की जनता के सेवा के रूप में यह शिविर का आयोजन किया गया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया की भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में पार्टी के स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में बना रही है। जिसमें हमने अपने महानगर के सभी नौ मंडलों मे इस शिविर का आयोजन किया है। सभी स्वास्थ शिविरों में लगभग 1800 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
इस दौरान केशव देव, श्रीनिवास, गेंदालाल राठौर, डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. रेनू, सुरभि, डॉ. एमसी गुप्ता, राजेश, हिमांशु, गौरव, रोहित, संकेत, अवनीश, आकाश, अमन, अतुल, दीपक, विकास, राहुल, अभिषेक, मयंक, उत्कर्ष, जय राम, अनूप, सुमित, मोनू, किशन, शिवाजी, सनी, तरुण, मनीष, सोनू, कमलेश, ऋषभ, शंकर आदि मौजूद रहे।