कभी-कभी फ़िल्म (Film) की कहानी उतनी बोरिंग नहीं होती, जितनी लीड एक्टर्स (Lead Actors) के बीच की केमेस्ट्री होती है. पर्दे पर ये जोड़ियों ऐसी लगती हैं कि जैसे इनसे ज़बरदस्ती फ़िल्म साइन कराई है. अब पर्दे पर इन जोड़ियों की केमेस्ट्री क्यों नहीं बनती है, ये तो वही जाने हम तो बस इन जोड़ियों के बारे में आपको बता सकते हैं.

चलिये जानते हैं कि वो कौन-कौन सी जोड़ियां हैं, जिनके बीच पर्दे पर ज़ीरो केमेस्ट्री दिखाई दी: 

1. दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर (पद्मावत)

दीपिका और शाहिद दोनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. ‘पद्मावत’ (Padmaavat) में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण के पति के रोल में थे. दोनों को पति-पत्नी के रोल में साथ देखना थोड़ा अजीब लगा. जोड़ी में हाइट का अंतर भी दिखा. इसके साथ रोमांटिक सीन के साथ भी न्याय करते हुए नहीं दिखे.

2. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कैटरीना कैफ़ (बार बार देखो)

इसमें कोई दोराय नहीं है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरानी की जोड़ी Off Camera अच्छी लगती है. ऐसी उम्मीद थी कि ON Camera भी ये जोड़ी कमाल करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फ़िल्म में दोनों के बीच की Chemistry जादू नहीं चला पाई.

3. शाहिद कपूर-विद्या बालन (क़िस्मत कनेक्शन)

‘क़िस्मत कनेक्शन’ में विद्या बालन और शाहिद कपूर ने जबरन केमेस्ट्री क्रिएट कर उनके फ़ैंस को बहुत पकाया.

4. इमरान ख़ान-करीना कपूर (एक मैं और एक तू)

पहली बात फ़िल्म की कहानी बहुत बकवास थी. इसके बाद इमरान और करीना ने अपनी No Magic केमेस्ट्री से फ़िल्म को और ज़्यादा बोरिंग बना दिया.

5. प्रियंका चोपड़ा-उदय चोपड़ा (प्यार इम्पॉसिबल)

‘प्यार इम्पॉसिबल’ में इस जोड़ी को देख कर ऐसा लगा कि दोनों एक-दूसरे के साथ सीन में काफ़ी असहज महसूस कर रहे हों.

6. ऐश्वर्या राय-गोविंद (अलबेला)

‘अलबेला’ बॉलीवुड की सुपर फ़़्लॉप फ़िल्मों में से एक है और इसकी एक वजह गोविंद और ऐश्वर्या की बेजान केमेस्ट्री में से एक है.

7. करीना कपूर-तुषार कपूर (मुझे कुछ कहना है)

इस फ़िल्म में अगर कुछ अच्छा था वो थे इसके गाने, जिसे आज भी गुनगुनाया जा सकता है.

8. आमिर ख़ान-ट्विंकल खन्ना (मेला)

अगर आपको ये फ़िल्म याद है, तो इसमें आमिर ख़ान और ट्विंकल खन्ना के बीच.की बोरिंग केमेस्ट्री भी याद होगी.

वैसे एक बात बताओ आपको इनमें से सबसे बेकार केमेस्ट्री किसकी लगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here