दक्षिण इलाके में भीषण विस्फोर्ट होने के कारण 59 लोगो की मौत हुई थी वहीं 100 से अधिक लोग घायल है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जानकारी मिलने के अनुसार यह विस्पोट गबोम्ब्लोरा के गांव में सोने की खान के पास हुई थी खबर के अनुसार क्षेत्रीय अधिकारियों ने गबोम्ब्लोरा गांव में हुए विस्पोट की जानकारी दी अधिकारियों ने बताया की विस्पोर्ट के बाद कई लोग घायल हुए है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
59 people died in explosion near gold mine
ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तमाल किये जाने वाले रसायनो के कारण विस्पोर्ट हुआ होगा ये हादसा करीब 2 बजे हुआ है विस्पोर्ट के कारण मौके पर मौजूद जंगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि विस्पोर्ट इतना भीषण था की शव दिखाई दे रहा था वह काफी भयानक नजारा था जिसे देख कर लोगो के होश उड़ गए उन्हें बताया जा रहा है कि पहला विस्पोर्ट समयानुसार दोपर में 2 बजे हुआ था | उसके बाद एक -एक करके कई विस्पोर्ट हुए थे बता दे की बुक्रिना फासो में अशांति का माहौल हो गया है अफ्रीकी संघ ने देश को संवैधानिक व्यवस्था बहाल होने तक निलंबित कर दिया गया है|
संघ द्वारा बुर्किना फासो को वहां हुए तख्तापलट के बाद निलंबित करने का फैसला लिया गया था यहां विद्रोही सैनिकों ने जिहादी हिंसा को रोकने में असमर्थता का हवला देते हुए लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे को अपदस्थ कर दिया था या घटना पिछले ही हफ्ते में हुई है एक महीने से कम समय में दामिबाने नए सेना प्रमुख की नियुक्त भी कर दी थी वहीं देश के नाम संबोधन में नए राष्ट्रपति ने बुर्कीना फासो में हालात सही होने पर संवैधानिक शासन बहाल करने का प्रण लिया था देश के पूर्व राष्ट्रपति राजधानी में अभी नजरबंद की जा रही है अधिकारिया इस मामले के पूरी जानकारी कर रहे है अधिकारियों ने कहा की पूरी जांच करके हम लोगो लो सब बता देंगे |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें