इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के केदार नगर से 30 जनवरी को अज्ञात शव मिला था | पोस्टमार्टम से उसका खुलासा हुआ है की व्यक्ति की मौत उसके सर पर कोई नुकीली चीज मारने से हुई है | मृतक के सर पर गहरी चोट के निशान मिले है | घटना में पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है मृतक का नाम दीपक माणिक के नाम से हुई है और वे रहने वाला गंगानगर  का है |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

55-year-old girlfriend killed 32-year-old boyfriend by crushing his head with a stone

किसने की दीपक की हत्या 

पहले शक पत्नी पर जा रहा था की पत्नी की थी पति की हत्या फिर धीरे -धीरे मामले और जांच पड़ताल शुरु हुई तो पता चला की हाल ही में मृतक दीपक ने एक महिला से मित्रता की थी | जो काफी हद तक आगे बढ़ चुकी थी जिसके बाद दीपक उस महिला के साथ काफी दिनों से रह रहा था | सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचशील मल्टी के रहने वाली मंगला नमक महिला कोहीरासत में लिया और फिर उससे पूछताछ शुरू कर दी | पूछताछ शुरू होने के बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ है | महिला ने पूछताछ में बताया है की उसके पहले से दो पति है जिनको वो छोड़ चुकी है |

वही मृतक दीपक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था | और उसने बताया की बिजासन में उसने मंदिर में मृतक दीपक से शादी भी कर चुकी थी |

सर पर पत्थर से वार कर की थी हत्या 

एरोड्रम थाना प्रभारी ने संजय शुक्ल के अनुसार मंगला कचत्र बीनने का काम करती थी| व उसका पहला  पति भी कचरा बीनने का काम करता था | मृतक दीपक ने मंगला को उसके पहले पति से बात करते हुए देख लिया था शंका के आधार पर आपस में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और फिर मंगला ने एक भारी पत्थर से सर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का प्रकरण दर्ज  कर लिया है | अभी फिलहाल में मंगला को हिरासत में ले लिया गया है | वही उसके पहले पति को भी शंका में भी रखा गया है की कही उसकी  भी तो कोई भूमिका नहीं इस घटना में |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें