सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के डुमरा चौक के समीप एक बाइक और बस में टक्कर हो गई  इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना रविवार की रात की है सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा राज से मधेपुरा के घैलाढ़ स्थित एक रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे मृतकों में एक नाम सूरज, दूसरे का नाम हल्लू और तीसरा एक दस वर्षीय बच्चा था वहीं घायल शख्स का नाम मनखुश कुमार बताया जा रहा था |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

4 people going on a bike, the bus crushed three killed one person injured

सभी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बिचला टोला के रहने वाले थे  डुमरा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दस वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत होगई थी  जबकि चौथा शख्स मनखुश कुमार घायल हो गया है घटना के बाद वह पुलिस पहुंची पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर लिया है पुलिस ने तीनो शख़्स को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  पहुंची पुलिस ने  वहीं बस का चालक फरार मौके से फरार हो गया था बस में जितने भी लोग बैठे थे उन से पुलिस ने पूछताछ की थी लोगो ने बताया कि आगे से बाइक भी काफी  तेज आ रही थी|

 

बस वाले ने ब्रैक लगाने की बहुत कोशिश की थी जब भी बाइक बस में टक्कर हो गई और लोगो की मौत हो गई मौत  के बाद घर वालों का रो -रो कर बहुत बुरा हल हो गया पुरे गांव में मातम का माहौल हो गया घटना को लेकर ग्रामीण अमीर साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे  मरने वाले और जख्मी शख्स सभी रिश्ते में भाई-भतीजा लगते थे सभी सोनवर्षा राज के रहने वाले थे घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने लोगों को पोस्टमार्टम से आने के बाद उन तीनो लोगो का अंतिम संस्कार कर दिया गया और आगे कारवाही भी की गई |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें