अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 32 वा राष्ट्रीय अधिवेशन 18 और 19 दिसंबर 2021 को मनाया जायेगा
को श्रीमती बैजंती देवी एवं श्री मोहन भैया बछरवार स्मृति नगर स्थित एफएम रॉयल एफएम वाटिका में मनाया जा रहा है,राष्ट्रीय अधिवेशन मनाने का सौभाग्य फिरोजाबाद मंडल को 52 वर्ष बाद मिला है kianews.in ,इससे पूर्व सन् 1969 में गोपीनाथ स्कूल में राष्ट्रीय अधिवेशन मनाया गया था,इसको लेकर आज फिरोजाबाद क्लब में माथुर वैश्य मंडल परिषद के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की और बताया गया कि राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 12 दिसंबर 2021 रविवार को एक स्कूटर रैली का आयोजन किया गया है,जोकि फ़िरोज़ाबाद नगर में माथुर वैश्य सेवा सदन सुहाग नगर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो पर होते हुए, फिरोजाबाद क्लब पर आकर समाप्त होगी,इस रैली के प्रारंभ होने का समय प्रातः 9:00 बजे है इस रैली के संयोजक सुनील पैंगोरिया और सह संयोजक उदय गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, उसके बाद अधिवेशन को लेकर फिर से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा,ओर होने वाले अधिवेसन की पूरी जानकारी दी जायेगी।
kia news app dwonload now https://bit.ly/3FTtMif